19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, ”पद्मावती” विवाद पर क्‍या कहती हैं कंगना रनौत ?

मुंबई: पिछले काफी दिनों से संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ पर विवाद हो रहा है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री भंसाली के साथ खड़ी है. इसी बीच फिल्‍म पर हो रहे विवाद को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि फिल्म बिरादरी को निर्देशक भंसाली और अभिनेत्री दीपिका […]

मुंबई: पिछले काफी दिनों से संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ पर विवाद हो रहा है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री भंसाली के साथ खड़ी है. इसी बीच फिल्‍म पर हो रहे विवाद को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि फिल्म बिरादरी को निर्देशक भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का समर्थन करने की जरुरत है. बता दें कि ‘पद्मावती’ के चलते दोनों को जान से मारने की धमकी मिली है.

30 वर्षीया अभिनेत्री ने हाल में शबाना आजमी के नेतृत्व में शुरू किये गये ‘दीपिका बचाओ अभियान’ का समर्थन करने से इनकार कर दिया था लेकिन कहा था कि वह फिल्म नगरी के अपने साथी कलाकारों के साथ खडी हैं.

एक समारोह में कंगना ने कहा, हमारे आस पास जो कुछ भी हो रहा है, उसे लेकर हमें एकजुट होने की जरुरत है. चाहे अकेले या फिर मिलकर अगर हम अपने साथी कलाकारों की मदद कर सकते हैं तो हमें ऐसा करना चाहिए. हमारा पूरा समर्थन अपने साथी कलाकारों के साथ है.’

इस घटना की तुलना उन्होंने अपनी बहन पर हुए तेजाब हमले से की और कहा कि ऐसी चीजें समाज के पितृसत्तात्मक सोच को रेखांकित करती हैं और इनकी निंदा की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, यह बहुत गलत है लेकिन इससे लोगों को हैरान नहीं होना चाहिए क्योंकि जैसा सभी जानते हैं कि जब मेरी बहन स्कूल में थी तब उस पर तेजाब हमला हुआ था या अब जबकि मैं पेशेवर माहौल में हूं एक सुपरस्टार (रितिक रोशन) ने मुझे जेल पहुंचाने की कोशिश की. हमारे समाज में यह सब आम है.

उन्होंने कहा, आप किसी एक व्यक्ति या अतिराष्ट्रवाद या पितृसतात्मकता या अपनी दकियानूसी सोच पर हमला करना चाहते हैं? हमें इन चीजों पर हमला करना चाहिए… हमें सोच पर हमला करना होगा, हमें यह करना होगा और हम यह कर रहे हैं चाहे यह हमारे काम, भाषण या फिर हमारी फिल्मों के माध्यम से हो. अभिनेत्री ने कहा कि फिल्में एक शक्तिशाली माध्यम हैं और यह कहना गलत होगा कि किसी को उनके बारे में भावनात्मक नहीं होना चाहिए.

कंगना ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि वह ऐसी किसी अर्जी पर दस्तखत नहीं करेंगी क्योंकि इसे ऐसे शख्स (शबाना आजमी) ने शुरू किया है जिन्होंने मेरा चरित्र हनन किया. उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर दीपिका का समर्थन करती हैं लेकिन वह इस अर्जी पर हस्ताक्षर नहीं करेंगी.

उन्होंने कहा, हमारे देश में मौजूदा स्थिति के बारे में मेरे अपने विचार और दृष्टिकोण हैं. मैं ऐसी कई चीजों से दूरी बरतती हूं या उस शख्स द्वारा शुरु किये गये दीपिका बचाओ नामक महिलावादी आंदोलन का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं जिसने उस वक्त मेरा चरित्र हनन किया था जब मुझे डराया धमकाया जा रहा था. वह भी उन्हीं में से एक हैं. उन्होंने कहा कि अनुष्का ने मेरी बात समझी लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझसे संपर्क किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel