10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिल्‍म ”पद्मावती” के विरोध की आंधी पहुंची बिहार, जगह-जगह प्रदर्शन, नारेबाजी

पटना : जैसे-जैसे फिल्‍म पद्मावती का रिलीज डेट नजदीक आता जा रहा है, इसके विरोध में लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में भी फिल्‍म के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. राजस्‍थान से शुरू हुआ विवाद अब बिहार और झारखंड भी पहुंच गया है. इसके अलावे देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे […]

पटना : जैसे-जैसे फिल्‍म पद्मावती का रिलीज डेट नजदीक आता जा रहा है, इसके विरोध में लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में भी फिल्‍म के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. राजस्‍थान से शुरू हुआ विवाद अब बिहार और झारखंड भी पहुंच गया है. इसके अलावे देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई लोगों ने तो फिल्‍म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और अदाकार दीपिका पादुकोण को धमकियां भी दी हैं.

बिहार में करणी सेना सहित कई क्षत्रीय संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. पटना में सभी क्षत्रीय समाज की बैठक के बाद करणी सेना के संस्‍थापक व अध्‍यक्ष लोकेश सिंह कालवी ने कहा कि रानी पद्मावती पर बनी फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जायेगा. उन्‍होंने विरोध स्‍वरुप एक दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया है.

बिहार के पूर्णिया जिले में फिल्म के विरोध में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने केंद्र, राज्य और सेंसर बोर्ड से फिल्म पद्मावती के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. उन्‍होंने कहा है कि इस फिल्म में राजपूत एवं नारी समाज की भावनाओं को चोट पहुंचाने वाले दृश्य हैं. उन्‍होंने कहा कि साथ ही इस फिल्‍म में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

बिहार के मंत्री ने भी किया था विरोध

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद में पिछले दिनों बिहार के उद्योग मंत्री एवं जदयू नेता जय कुमार सिंह भी कूद गये हैं. उन्होंने कहा था कि भारत के स्वर्णिम इतिहास की नायिका पद्मावती के छवि के साथ कोई फिल्मकार महज मनोरंजन के लिए छेड़छाड़ नहीं कर सकता. मंत्री ने कहा कि अगर ऐतिहासिक पात्रों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गयी तो इसका विरोध किया जायेगा. जदयू नेता ने कहा कि ये मामला कोई सिर्फ क्षत्रीय वर्ग से नहीं है, बल्कि भारतीय अस्मिता का सवाल है. उन्होंने कहा था कि ऐतिहासिक पात्रों के साथ छेड़छाड़ भारतीय समाज कभी भी बर्दास्त नहीं कर सकता.

विराट हिंदुस्‍तान संगम ने भी किया है विरोध

पटना में गुरुवार को भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी के संगठन विराट हिंदुस्तान संगम की ओर से आने वाली फिल्म पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन करते हुए फिल्म के निदेशक संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया था. विराट हिंदुस्तान संगम के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में इस संगठन के कार्यकताओं ने कारगिल चौक के समीप आने वाली फिल्म पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन किया और फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया.

इस मौके पर सिंह ने पद्मावती फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि एक कुत्सित अन्तरराष्ट्रीय साजिश के तहत हिंदू देवी देवताओं, भारतीय गौरव के प्रतीकों एवं राष्ट्र नायकों को अपमानित करके हिंदुओं के मनोबल एवं स्वाभिमान को तोड़कर हिंदू पुनर्जागरण को अवरुद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उच्चस्तीय जांच समिति द्वारा इस साजिश की जांच करवाकर षडयंत्रकारियों को न केवल बेनकाब करना चाहिये बल्कि उन्हें कठोर दंड भी दिलवाना चाहिये, ताकि आगे से कोई ऐसे कुकर्म करने की हिम्मत ही नहीं जुटा सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel