19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंसाली की सिर पर 5 करोड़ का इनाम, खून से साइन कर ”पद्मावती” पर BAN की मांग

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म की प्रस्‍तावित रिलीज डेट नजदीक आते ही विवाद चरम पर पहुंचता जा रहा है. सिनेमा जलाने, हिंसा फैलाने और जाने से मारने की धमकी दी जा रही है. यूपी सरकार ने इस बाबत केंद्र को पत्र लिखकर यह दावा किया है कि लोग गुस्‍से में हैं. वहीं मेरठ के एक […]

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म की प्रस्‍तावित रिलीज डेट नजदीक आते ही विवाद चरम पर पहुंचता जा रहा है. सिनेमा जलाने, हिंसा फैलाने और जाने से मारने की धमकी दी जा रही है. यूपी सरकार ने इस बाबत केंद्र को पत्र लिखकर यह दावा किया है कि लोग गुस्‍से में हैं. वहीं मेरठ के एक राजपूत नेता ने भंसाली के खिलाफ फरमान जारी कर दिया है. उन्‍होंने कहा जो भंसाली का सिर काट कर लायेगा उसे 5 करोड़ इनाम मिलेगा. फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

राजपूत करणी सेना की ओर से बनाये गये एक वीडियो में महिपाल सिंह मकराना ने कहा, राजपूतों ने कभी औरतों पर हाथ नहीं उठाया. लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वहीं करेंगे जो लक्ष्‍मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.’

खून से हस्ताक्षर कर भेजी चिट्ठी: जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा ने सेंसर बोर्ड को एक पत्र भेजकर ‘पद्मावती’ को बैन करने की मांग की है. इस पर खून से हस्ताक्षर किए गए हैं.

खून से लिखेंगे चिट्ठी: यूपी में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर राजपूत सेना करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि,’ अगर फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई तो लाखों लोग इसके विरोध में जमा होंगे. हमारे पूर्वजों ने खून से इतिहास लिखा है. हम किसी को भी इसपर खून नहीं पोतने देंगे. हम 1 दिसंबर को बंद का ऐलान करेंगे.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि, ‘किसी भी हालत में सिनेमाघरों में इस फिल्‍म को रिलीज नहीं होने देंगे. पद्मावती के खिलाफ खून से लिखी चिट्ठी हर डीएम और सिनेमाघरों के मालिकों को भेजी जायेगी.’

दीपिका पादुकोण को करणी सेना की धमकी- ‘नाक काट देंगे…’

यूपी में फिल्‍म की रिलीज से शांति व्‍यवस्‍था में खतरा: पद्मावती’ को लेकर देश में जारी विरोध के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव तथा बारावफात को देखते हुए आगामी 1 दिसम्बर को इस फिल्म का रिलीज होना शांति व्यवस्था के हित में नहीं होगा. फिल्म के खिलाफ कोई भी प्रदर्शन होने पर प्रदेश में व्यापक पैमाने पर अशान्ति तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं.

‘जिन फिल्मकारों के घरों की स्त्रियां रोज अपने शौहर बदलती है…’: बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा था,’ यह देश रानी पद्मावती का अपमान नही सहेगा. हम गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़खानी भी बर्दाश्त नही कर सकते.अलाउद्दीन खिलजी के दरबारी कवियों द्वारा लिखे गए गलत इतिहास पर संजय लीला भंसाली ने पद्मावती फ़िल्म बना दी है. यह न सिर्फ गलत है बल्कि निंदनीय है.’ उन्‍होंने आगे लिखा,’ जिन फिल्मकारों के घरों की स्त्रियां रोज अपने शौहर बदलती है वे क्या जाने जौहर क्या होता है ? अभिव्यक्ति के नाम पर संजय भंसाली की मानसिक विकृति नही सहन की जाएगी.’

हर हाल में रिलीज होगी ‘पद्मावती’: हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने बयान में कहा था,’ फिल्‍म की रिलीज बहुत जरूरी है और इसे रिलीज होने से कोई रोक नहीं सकता. एक महिला होने के नाते मैं इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर बेहद खुश हूं. साथ ही इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से गर्व महसूस कर रही हूं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel