19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी शरारत कभी भर आये नैना, ”पद्मावती” का नया गाना ”एक दिल एक जान” रिलीज

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ का नया गाना ‘एक दिल एक जान’ रिलीज हो गया है. इस गाने में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है. दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं, वहीं शाहिद पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. […]

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ का नया गाना ‘एक दिल एक जान’ रिलीज हो गया है. इस गाने में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है. दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं, वहीं शाहिद पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. गाने में दोनों का तालमेल बेहद खूबसूरत लग रहा है. दोनों की आंखों में कभी शरारत तो कभी आंसू नजर आ रहे हैं.

गाने में शाहिद कपूर को तैयार करतीं रानी पद्मिनी, पति के सामने मुस्‍कुराती नजर आ रही है, वहीं उनके जाते ही उनकी आंखें भरी हुई हैं. यह पहला मौका है जब दीपिका, शाहिद के साथ स्‍क्रीन शेयर कर रही है. शाहिद इस फिल्‍म को लेकर शुरुआत से ही चर्चाओं में थे.

इस रोमांटिक गाने को गायक शिवम पाठक ने गाया है और संगीत संजय लीला भंसाली ने दिया है. भंसाली अक्‍सर अपनी फिल्‍मों की संगीत की बागडोर खुद की ही संभालते हैं. उनका यह गाना भी उनकी पिछली फिल्‍मों की गाने की तरह ही रूहानी अंदाज लिये हुए है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी वाले किरदार को भी बेहद सराहा जा रहा है.

बता दें कि पद्मावती का कई समुदाय विरोध कर रहे हैं और इसकी रिलीज पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. राजस्‍थान के फिल्‍म डिस्‍ट्रीब्‍यूटरों ने पद्मावती से जुड़े विवाद के सुलझने तक राज्‍य में फिल्‍म रिलीज करने से मना कर दिया है. फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें