मुंबई : आज अभिनेता शक्ति कपूर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड के जाने-माने विलेन, कॉमेडियन, कैरेक्टर आर्टिस्ट शक्ति कपूर का जन्म 3 सितंबर 1958 को हुआ था. आइए जानते हैं शक्ति कपूर से जुड़ी कुछ खास बातें…
1. पर्दे पर शक्ति कपूर के नाम से दहशत फैलाने वाले इस एक्टर का असली नाम सिंकदरलाल कपूर है. लेकिन फिल्मों में प्रवेश पाने के लिए उन्हें अपना नाम थोड़ा हल्का लगा. इसलिए वह सिकंदरलाल से शक्ति बन गये.
2. दिल्ली यूनीवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़े शक्ति कपूर ने एक्टिंग की गुर एफटीआईआई से सीखीं.
3. साल 1975 में फिल्म ‘दो जासूस’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शक्ति कपूर ने हर तरह के रोल किये, लेकिन विलेन के तौर पर उन्होंने जो छाप छोड़ी वो दर्शकों के दिलों में घर कर गयी.
4. पर्दे पर उनकी दहशत ऐसी थी कि खुद उनकी मां ने एक बार उन्हें एक सीन के लिए डांट पिलायी थी. दरअसल शक्ति कपूर अपने माता-पिता को साल 1987 में आयी फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ दिखाने ले गये थे. इस फिल्म में उनका बलात्कार सीन भी था जिसे देखकर मां भड़क उठीं और थिएटर से बाहर चली गयी.
5. शक्ति कपूर पिता ने भी जमकर डांटा और कहा कि लड़कियों को छेड़ने का काम ही करते हो, अच्छा रोल करो, हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्री के साथ काम करो.
6. शक्ति का यंग और डैशिंग लुक बिल्कुल हीरो वाला था. यही कारण है कि नेगेटिव शेड में होते हुए भी वह कई बार हीरो को टक्कर देते थे.
7. शक्ति कपूर पर 100 से ज्यादा गाने भी फिल्माए गये हैं. संजय दत्त, मिथुन, गोविंदा के साथ उनके कई गाने हैं. यहां तक कि रॉकी में तो शक्ति संजय दत्त के साथ डांस का मुकाबला करते नजर आये थे.
8. शक्ति का डांस देख अमजद खान ने उनका नाम डिस्को क्वीन रख दिया था.
9. फिल्मों में साझेदारी की बात करें तो कादरखान के साथ शक्ति की जोड़ी को खूब पसंद की जाती थी. यही कारण था कि दोनों ने साथ में करीब 100 फिल्में की हैं.

