मुंबई: फिल्म बादशारों कल रिलीज हो रही है. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी इमरजेंसी के इर्द गिर्द घूमती है. दर्शक कैसी फिल्में देखना चाहते हैं, मल्टीस्टारर फिल्में क्या फिल्में हिट होने का फार्मूला हैं या दर्शक अच्छी कहानी देखना चाहते हैं. दर्शक निष्पक्ष होते हैं किसी एक तरफ नहीं होते उन्हें अच्छी कहानी पसंद आती है. निर्देशक मिलन लुथिरया ने कहा, फिल्म देखने या नहीं देखने के दर्शकों के निर्णय का वह सम्मान करते हैं. निर्देशक ने कहा कि दर्शक निष्पक्ष होते हैं और फिल्मों में कही जाने वाली अच्छी कहानी देखना चाहते हैं.
मिलन ने बताया, मैं दर्शकों का सम्मान करता हूं और वे बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं. उन सभी फिल्मों को जिसे हमने पसंद किया है और उन सभी की सराहना हुयी है और वह सफल हुयी हैं. और ऐसी फिल्में जो हमारा मनोरंजन नहीं करती है हम उसे पसंद भी नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, ‘वे निष्पक्ष होते हैं, उन्हें अच्छी कहानियां चाहते हैं, वे तल्लीन होकर फिल्म देखना चाहते हैं.
जब भी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आती है लेकिन अगर एक और फिल्म आने वाली होती है और दर्शक इसे पसंद करते हैं तो यह अच्छा करेगा. मैं समझता हूं कि आप उनका सम्मान करें और अच्छी पटकथा लिखने का प्रयास करें और लिखें. मिलन की आने वाली अगली फिल्म ‘बादशाहो ‘ करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपडा, श्रुति हासन, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों को लिये जाने को लेकर सुखर्यिों में रही थी. हालांकि बाद में इनमें से कोई भी कलाकार इस फिल्म में शामिल नही हुये. मिलन लुथरिया की फिल्म ‘बादशाहो ‘ प्रदशर्ति होने वाली है जिसमें अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता नजर आएंगी.