27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MakingOf2.0: वीडियों में देखें ऐसे होता था अक्षय का ”डरावना” मेकअप, रोबोट बनते थे रजनीकांत

सुपरस्‍टार रजनीकांत और अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्‍म ‘2.0’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अक्षय इस फिल्‍म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. उनका ‘डरावना’ लुक पहले ही रिलीज कर दिया गया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. खुद अक्षय कुमार ने अपने बताया था कि इस […]

सुपरस्‍टार रजनीकांत और अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्‍म ‘2.0’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अक्षय इस फिल्‍म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. उनका ‘डरावना’ लुक पहले ही रिलीज कर दिया गया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. खुद अक्षय कुमार ने अपने बताया था कि इस लुक के मेकअप के लिए उन्‍हें तीन घंटे लग जाते हैं. फैंस को एक्‍साइटमेंट को ध्‍यान में रखते हुए इसका मेकिंग वीडियो रिलीज कर दिया है, जिसमें दिखाया गया है कि अक्षय का मेकअप किस तरह किया जाता था और रजनीकांत को कैसे रोबोट की शक्‍ल दी जाती है. बता दें फिल्‍म में एमी जैक्‍सन भी लीड रोल में हैं.

अक्षय ने अपने गेटअप के मेकअप के बारे में बात करते हुए पहले ही बताया था कि, ‘ मैंने पिछले 25 सालों से जितना मेकअप नहीं किया उतना मेकअप मुझे बस इस एक फिल्‍म के लिए करना पड़ा.’ उन्‍होंने आगे बताया जब वो इस फिल्‍म के लिए मेकअप करवा रहे होते थे तो उन्‍हें धैर्य के साथ कुर्सी में बैठना पड़ता था क्‍योंकि लगभग 3 घंटों तक मेकअप होता था.’ उन्होंने कई फिल्‍में देख डाली क्‍योंकि उन्‍हें मेकअप कराने और उतारने में लगभग 4 घंटे लग जाते थे.

इन 6 स्‍टार्स को मात देकर ‘2.0’ के विलेन बनें अक्षय कुमार!

वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्‍म के लिए शानदार सेट बनाया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्‍म का सेट सौ एकड़ में फैला है. सेट की एक झलक भी वीडियो में देखने को मिलेगी. फिल्‍म में शानदार एक्‍शन सींस होंगे. यह एक साइंस फिक्‍शन फिल्‍म में है जिसमें ए आर रहमान ने संगीत दिया है. फिल्‍म में एक विशेष कैमरा टेक्‍नीक का इस्‍तेमाल किया गया है जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं. फिल्‍म का बजट 400 करोड़ का बताया जा रहा है और इसकी मार्केटिंग पर 150 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं. इस मेकिंग वीडियो को कुछ ही घंटों में 50 हजार लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.

बता दें कि ‘2.0’ इसी दीवाली पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन ग्राफिक्‍स का काम अभी ठीक से पूरा नहीं हो पाने के कारण इसकी डेट को आगे खिसका दिया गया है. फिल्‍म अब अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. 1 मिनट 47 सेकंड का यह वीडियो शानदार है जो आपको फिल्‍म के कई एक्‍साइटिंग पहलुओं से रुबरु करवायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें