‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की अपार सफलता के बाद अब प्रभास इंडस्ट्री का एक जानामाना चेहरा बन चुके हैं. अब फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं और उनकी फैन फ्लोविंग भी बढ़ी है. इनदिनों प्रभास अपनी आगामी फिल्म ‘साहो’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. पिछले काफी दिनों से इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की चर्चा हो रही है. ऐसी भी खबरें आई कि इस फिल्म में प्रभास संग अनुष्का शेट्टी संग नजर आ सकते हैं लेकिन उनके बढ़ते वजन के कारण फिल्म उनके हाथ से निकल गई. इसके बाद से ही फिर से इस फिल्म के लिए अभिनेत्री के नाम के कयास लगाये जाने लगे. लेकिन अब कंफर्म कर दिया गया है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. दोनों पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
इससे पहले सोनम कपूर, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और तमन्ना भाटिया के नामों की चर्चा हो रही थी लेकिन फिर अनुष्का का नाम फाइनल किया गया था लेकिन अब उनके हाथों से फिसलकर यह फिल्म दूसरी ‘हसीना’ की झोली में जा गिरी है. फिल्म के डायरेक्टर सूजित हैं. हाल ही में प्रभास का लुक वायरल हुआ जिसमें वे क्लीनशेव में नजर आये थे. माना जा रहा था कि यह उनकी फिल्म ‘साहो’ का लुक है. ‘साहो’ का टीजर ‘बाहुबली’ फिल्म के साथ दिखाया जा चुका है. इस फिल्म में प्रभास फिर से एक्शन करते नजर आयेंगे. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बनने वाली है.
कब होगी प्रभास की शादी, बहन प्रगति ने किया दिलचस्प खुलासा
वहीं प्रभास ने अपनी बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी फीस भी बढ़ा ली है. प्रभास ने ‘बाहुबली 2’ के लिए 20-25 करोड़ रुपये लिये थे. लेकिन अब खबरें है कि ‘साहो’ के लिए प्रभास 30 करोड़ रुपये लेंगे. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार प्रभास ने साहो के लिए अपनी फीस 30 करोड़ रुपए रखी है. प्रभास और श्रद्धा को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित होंगे.
बता दें कि श्रद्धा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना पार्कर’ को लेकर बिजी हैं. फिल्म में वे अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म में उनके रीयल भाई सिद्धार्थ कपूर भी नजर आयेंगे. सिद्धार्थ दाउद इब्राहिम के किरदार में नजर आयेंगे. अंकुर भाटिया, हसीना के पति के किरदार में नजर आयेंगे. श्रद्धा पहली बार रोमांटिक छवि से निकलकर गंभीर किरदार निभा रही हैं.