23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#therichachadha: ऋचा चड्ढा को नहीं भा रही ग्‍लैमरस लाईफ, जाहिर की ऐसी इच्‍छा…

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऋचा चड्ढा पिछले दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ को लेकर चर्चा बटोर रही थीं. लेकिन हाल ही में उन्‍होंने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक ऐसी इच्‍छा जताई है जिसके बाद वे फिर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल ऋचा ने खुद एक पालतू जानवर बनने की इच्‍छा जाहिर की है. उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर […]

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऋचा चड्ढा पिछले दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फुकरे रिटर्न्‍स’ को लेकर चर्चा बटोर रही थीं. लेकिन हाल ही में उन्‍होंने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक ऐसी इच्‍छा जताई है जिसके बाद वे फिर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल ऋचा ने खुद एक पालतू जानवर बनने की इच्‍छा जाहिर की है. उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है- काश! मैं बिल्ली होती’. बता दें कि ऋचा के पास एक पालतू बिल्‍ली है और उन्‍होंने उसका नाम कमली रखा है. ऋचा ने रविवार को एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनकी बिल्‍ली खिड़की के पास आराम फरमाती नजर आ रही हैं.

उन्‍होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ कमली बारिश और बयार का मजा लेती है. बारिश होने की आवाज सुनते ही वो खिड़की की ओर दौड़ पड़ती है… सोचती हूं, काश! मैं भी बिल्लियों जैसे बन पाती. आराम, सिर्फ आराम! न काम की चिंता, न गुंधे हुए आटे की, न लड़के की, न बदन की, न पर्यावरण की, उसके लिए गोरखपुर और चार्लोट्सविले एक जैसा. काश! मैं बिल्ली होती.’ ऋचा इससे पहले भी अपनी कमली की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BXuxHWVB–L/

‘फुकरे रिटर्न्‍स’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्‍म में पुरानी कास्‍ट है और पिछली बार की तरह इस बार भी उन्‍हें ‘भोली पंजाबण’ यानी रिचा चड्ढा के हाथों टॉर्चर झेलना पड़ता है. पिछले बार की तरह ही इसबार भी चूजा यानी वरुण शर्मा को जो सपने आते हैं वो सच हो जाते हैं. फिल्‍म में पिछली बार की तरह ही पुलकित सम्राट, अली फजल, मंजोत सिंह और वरुण शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म के डायरेक्‍टर मृगदीप सिंह लांबा हैं. वहीं फरहान अख्‍तर और मृगदीप सिंह लांबा ने ही इसे प्रोड्यूस किया है.

इस बार भी फिल्‍म का टैगलाइन है,’ उम्मीद पे नहीं, जुगाड़ पे दुनिया कायम है.’ इससे पता चलता है कि इस बार भी मस्‍तीखोरों की ये टीम कुछ न कुछ जुगाड़ करनेवाली है. ‘फुकरे रिटर्न्स’ 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel