आमिर खान ने अपनी नयी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का टीजर पोस्टर ट्विटर पर जारी किया है. इस फिल्म में ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम की मुख्य भूमिका है.
आमिर उनके मेंटर के किरदार में हैं. फिल्म के इस पोस्टर में खासतौर पर याद दिलाया गया है कि इस फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को जारी किया जायेगा. यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी. पोस्टर में एक टैग लाइन भी है – ड्रीम देखना तो बेसिक होता है.
इस फिल्म की कहानी एक युवा सिंगर की है, जिसकी पहचान एक बहुत बड़ा सीक्रेट है. यह एक ऐसी लड़की के सफर की दास्तान है, जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है.
OMG : ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए आदित्य चोपड़ा से आमिर खान लेंगे इतनी बड़ी फीस?
लेकिन उसे छिपकर अपने ख्वाबों की मंजिल को पाना पड़ता है, क्योंकि उसके पिता को उसका यह टैलेंट पसंद नहीं होता. फिल्म के केंद्र में जायरा वसीम हैं, इसी वजह से पोस्टर में केवल वही नजर आ रही हैं.
पोस्टर में जायरा स्कूल ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के बैग में लगा हुआ माइक्रोफोन भी देखा जा सकता है. ऐसा क्यों है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
गौरतलब है कि यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही है. किरण राव फिल्म की प्रोड्यूसर हैं.