मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के अंधेरी इलाके में मौजूद उनके घर पर वे आज सुबह बेहोशी की हालत में पाये गये जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि इंदर कुमार की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.
इन दिनों वे अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. 44 साल के इंदर बॉलीवुड में कई बड़ी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. वे सलमान के साथ ‘तुमको न भूल पाएंगे’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फ़िल्म में नजर आ चुके हैं. इंदर कुमार 20 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय को जौहर दिखा चुके हैं.
सलमान खान के साथ फिल्म ‘वॉन्टेड’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ भी वे नजर आये थे.