8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैप्‍पी बर्थडे कैलाश खेर

जानेमाने गायक कैलाश खेर के हर गाने में कुछ नयापन होता है और उनका नाम जेहन में आते ही सूफी संगीत की दुनिया में डूब जाने का मन करता है. बॉलीवुड को कई गानों का तोहफा देने वाले कैलाश खेर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 7 जुलाई 1973 को हुआ था. आज […]

जानेमाने गायक कैलाश खेर के हर गाने में कुछ नयापन होता है और उनका नाम जेहन में आते ही सूफी संगीत की दुनिया में डूब जाने का मन करता है. बॉलीवुड को कई गानों का तोहफा देने वाले कैलाश खेर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 7 जुलाई 1973 को हुआ था. आज कैलाश खेर का 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. कैलाश को बचपन से ही संगीत में रूचि में थी. उनके पिता कश्‍मीरी पंडित थे और लोग गीतों में रूचि रखते थे. कैलाश खेर को भगवान की ओर से सुरीली आवाज का तोहफा मिला है लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी कम संघर्षपूर्ण नहीं रही. कैलाश खेर को उनकी सुरीली आवाज ने ख्‍याति और सफलता दिलाई लेकिन एक वक्‍त ऐसा था जब बिजनेस में सबकुछ गवां देने के बाद उन्‍होंने आत्‍महत्‍या करने के बारे में सोच लिया था.

कैलाश खेर ने अपने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि बिजनेस में भारी नुकसान और मुंबई जाने के बाद संयोग से वे गायक बन गये. उन्‍होंने कहा,’ गायकी से पहले मैं बिजनेस कर रहा था. एक समय ऐसा था जब मेरे साथ सबकुछ खराब हो रहा था. मेरे पास कुछ नहीं बचा था, मैं सब गवां बैठा था. मैं आत्‍महत्‍या करना चाहता था.’ उन्‍होंने कहा,’ जो कुछ भी आज मैंने हासिल किया है उसमें मेरे भगवान और मेरे एक दोस्‍त ने मदद की. इसी कारण मेरा गाना ‘अल्‍लाह के बंदे…’ मुमकिन हुआ और मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया. जीवन में इतने उलट-पुलट के बाद मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से एक जिंदगी बिता पाउंगा.’

कैलाश खेर ने महज 13 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था. बिजनेस में सबकुछ गवां देने के बाद उन्‍होंने बच्‍चों को म्‍यूजिक ट्यूशन देना शुरू कर दिया. साल 2001 में दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद कैलाश खेर मुंबई आ गये. यहां आकर उन्‍होंने खूब संघर्ष किया. अचानक ए‍क दिन उनकी मुलाकात संगीतकार राम संपत से हुई. उन्‍होंने कैलाश को एक जिंगल गाने का मौका दिया. कहते हैं न कि मेहनत रंग लाती है. बस फिर क्‍या था इस एक मौके ने उन्‍हें एक नयी उड़ान दी.

वहीं इस बार कैलाश खेर अपने जन्मदिन के मौके पर प्रशंसकों और खासकर शिवभक्तों को एक वीडियो के जरिए एक खास तोहफा देने जा रहे हैं. खेर को उम्मीद है कि ‘भोले चले’ नामक उनका यह वीडियो देश और दुनिया में फैले करोडों शिवभक्तों को खासा पसंद आने वाला है. उनका यह वीडियो कल रिलीज होने जा रहा है. ‘अल्लाह के बंदे’ जैसे कई मशहूर गानों को आपनी आवाज दे चुके खेर ने कहा, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्मदिन श्रावण महीने में आता है. इस अवसर पर भगवान शंकर के भक्तों को समपर्ति यह वीडियो जारी करने का मेरे लिए विशेष महत्व है.’ ‘

उन्होंने कहा, ‘देश और दुनिया भर में शिव के करोडों भक्त हैं. हम आशा करते हैं कि सभी शिवभक्तों को यह वीडियो पसंद आएगा. इस वीडियो के साथ मेरी और टीम की मेहनत व आस्था भी जुडी है. इसलिए हम इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं. ‘ ‘ पिछले साल भी अपने जन्मदिन के मौके पर खेर ने ‘भोले चले ‘ नामक आडियो सिंगल जारी किया था जिसे खूब पसंद किया गया था. खेर ने कहा, ‘आडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था और अब हम इसका वीडियो लेकर आ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इसे भी लोग पसंद करेंगे.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel