पिछले साल नवंबर में सलमान खान ने शाहरुख खान की अनाम फिल्म को लेकर ट्वीट किया था, ‘ मैं आज सात बजे ट्वीट करने जा रहा हूं. एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी…टू मच फन.’ इसके बाद सात बजे सलमान ने एक और ट्वीट कर लिखा,’ शाहरुख खान की फिल्म आ रही है. मैंने डिसाइड कर दिया है. टाइटल तुमलोग डिसाइड कर लो. बेस्ट ऑफ लक अनुष्का शर्मा, इम्तियाज अली.’ इस ट्वीट के साथ सलमान ने फिल्म का एक पोस्टर भी ट्वीट किया था जिसमें शाहरुख की फिल्म की रिलीज डेट 11 अगस्त अनाउंस की गई थी. लेकिन शाहरुख ने सलमान की इस कमिटमेंट को तोड़कर फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 4 अगस्त कर दी है.
.@iamsrk ki film aa Rahi hai . Date Maine decide kar di hai . Title tum log decide kardo . Best of luck @AnushkaSharma #ImtiazAli pic.twitter.com/kjBSkjIMC2
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 29, 2016
वहीं पिछले महीने खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘टॉयलट-एक प्रेमकथा’ की रिलीज डेट 2 जून रखी थी लेकिन फिर इसे बदलकर शाहरुख खान के आपोजिट 11 अगस्त कर दी. अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को पोस्टपोन होने के बाद आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और संजय दत्त की ‘भूमि’ की रिलीज डेट भी पोस्टपोन कर दी गई. ऐसे में शाहरुख ने अक्षय की फिल्म से साथ क्लैश टालने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट को प्रीपोन कर दिया. शाहरुख की इस कदम से ट्रेड एनालिस्ट कमाल आर खान ने ट्वीट किया,’ शाहरुख खान ने अखय कुमार की कबवास फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेमकथा’ से डरकर अपनी फिल्म ‘व्हेन हैरी मेट सेजल’ की रिलीज डेट 4 अगस्त कर दी है. देखते हैं अब क्या होगा.’
Guess what happened #JabHarryMetSejal! ❤ @iamsrk @AnushkaSharma pic.twitter.com/VRt1ekaPGi
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) June 8, 2017
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ‘व्हेन हैरी मेट सेजल’ रखा गया है, जिसकी जानकारी शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. फिल्म का नाम होगा ‘व्हेन हैरी मेट सेजल’. फिल्म के साथ-साथ फिल्म के दो पोस्टर भी साझा किये गये हैं. दोनों पोस्टर में शाहरुख और अनुष्का खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बैकग्राउंड में दुनिया का मैप भी नजर आ रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग कई खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पोस्टर शेयर किये हैं और रिलीज डेट 4 अगस्त बताया है.
शाहरुख और अनुष्का की फिल्म का नाम हो गया फाइनल, दो पोस्टर भी हुए जारी…
पिछले दिनों दोनों स्टार्स शूटिंग के लिए पंजाब के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्पॉट किये गये थे. शाहरुख-अनुष्का की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में अनुष्का पीले रंग के सलवार-कमीज में नजर आई थी वहीं शाहरुख आंखों में चश्मा लगाये कैजुअल लुक में नजर आये थे. दोनों के इस लुक को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म में कुछ देसी तड़का भी देखने को मिलेगा. शाहरुख और अनुष्का की इस फिल्म में 6 गाने होंगे जिसमें से दो गाने वैभवी मर्चेंट कोरियोग्राफ करेंगी और बाकी गानों को एश्ले लोबो कोरियाग्राफ करेंगे.