18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री? कंटेंट क्रिएटर का नाम भी तेज

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 को लेकर टीवी एक्टर विक्रम सिंह चौहान का नाम सामने आ रहा है. ऐसे में जानिए क्या वाकई वह सलमान खान के शो का हिस्सा होंगे या नहीं.

Bigg Boss 19 Update: कलर्स टीवी के चर्चित शो ‘बिग बॉस 18’ की सफलता के बाद से सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में है. फैंस सीजन 19 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सीजन जुलाई 2025 से शुरू हो सकता है. ऐसे में अब जैसे-जैसे प्रीमियर डेट करीब आ रही है, वैसे-वैसे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच अब बिग बॉस को लेकर ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शो के लिए एक टीवी एक्टर का नाम सामने आया है. हालांकि, अब वह कौन हैं और इस खबर में कितनी सच्चाई है आइए आपको पूरी डिटेल विस्तार में देते हैं.

किस टीवी एक्टर किया गया था अप्रोच?

टीवी शो ‘ये जादू है जिन्न का’ फेम विक्रम सिंह चौहान का नाम इन दिनों चर्चा में है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बिग बॉस 19 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है और उन्होंने ऑफर एक्सेप्ट भी कर लिया है. अब इसपर खुद एक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है. विक्रम सिंह चौहान ने इस पर रिएक्शन देते हुए इन अफवाहों को “फर्जी” बताया है. उन्होंने इंडिया फोरम्स से बात करते हुए कहा, ‘नहीं, ये खबर सच नहीं है. ये फर्जी है. में बिग बॉस 19 नहीं कर रहा हूं.’

इस क्रिएटर का नाम आया सामने

विक्रम के अलावा सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा है कि कंटेंट क्रिएटर और सिंगर चित्रांशी ध्यानी को भी बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है. इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar के मुताबिक, उनका नाम संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट में है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस पर अब तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.

ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि इस बार शो में कौन-कौन से नए चेहरे अपनी स्ट्रेटेजी से गेम में ट्विस्ट और टर्न्स लाते हैं.

यह भी पढ़े: Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: राजकुमार की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप? 8वें दिन हुआ साफ

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel