Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते धमाल मच गया, जब इंडियन क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर में ग्रैंड एंट्री ली. दीपक खुद अपनी बहन को सपोर्ट करने के लिए वीकेंड का वार में पहुंचे थे. सलमान खान ने भी मजाकिया अंदाज में मालती से पूछा, “पहला पॉवरप्ले तो खत्म हो गया, अब तुम कैसे फायदा उठाओगी?” इसपर मालती ने कहा, “ये मेरे लिए फायदा भी है और नुकसान भी. सबको मैं जानती हूं लेकिन वो लोग मुझे नहीं जानते. अब मुझे घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के दिल में भी जगह बनानी है.”
तान्या को नहीं पसंद आई मालती
मालती के घर में कदम रखते ही सदस्यों के बीच हलचल मच गई. सबसे पहले नीलम गिरी और तान्या मित्तल ने उनकी एंट्री पर रिएक्शन देना शुरू किया. नीलम ने कहा, “सुंदर है न लड़की, अच्छी लगती है.’ लेकिन अचानक उन्होंने पलटते हुए कहा, “मन कर रहा है धकेल दू, पता नहीं कहां से आ गई है.” वहीं तान्या ने भी सीधे कहा, “मुझे वो इतनी अच्छी नहीं लगीi.” तान्या ने फिर फरहाना भट से कहा कि वो मालती पर नजर रखे और अगर वो किसी के बारे में कुछ बोले तो तुरंत बताएं. इसी बीच नीलम और तान्या ने नोटिस किया कि मालती, नेहल के साथ काफी फ्रेंडली दिख रही थी. इस पर फरहाना ने बताया कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं.
मालती ने उड़ाया तान्या का मजाक
इसके बाद नीलम ने तान्या को कहा कि उससे दोस्ती मत करना. फिर तान्या ने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं लगता वो मेरे आस पास आएगी.’ तान्या ने खुद मालती से जाकर पूछा कि उनकी गेम स्ट्रैटेजी क्या है? तो मालती ने मुस्कुराते हुए कहा कि वो सबको बाद में बताएंगी. इस बीच मालती ने तान्या की लग्जरी लाइफस्टाइल पर मजाक किया. इस पर तान्या ने कहा, “मैं बहुत सेल्फ-ऑब्सेस्ड हूं और मुझे उस पर गर्व है. मेरी पूरी दुनिया मेरे ही इर्द-गिर्द घूमती है.” बाद में नीलम से तान्या ने कहा कि ‘वो अभी तक समझ नहीं पा रही कि मालती गेम में दोस्त बनकर आई हैं या दुश्मन. मुझे लगता है वो कुनिका जी के उम्र की है.’

