Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में टेंशन के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का भी लगने वाला है. कुछ देर पहले ही शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें सभी कंटेस्टेंस बहुत एंजॉय करते हुए नजर आए. इस बार उन्हें एक टास्क दिया गया, जिसमें कंटेस्टेंट को एक दूसरे के लिए गाना डेडिकेट करना है. इस टास्क से घर में हंसी के ठहाके और कंटेस्टेंट की पोल खुल रही थी. सलमान खान भी सभी के साथ हंसते और एंजॉय करते नजर आए.
तान्या बनी चतुर्नार, फरहाना बनी धोखेबाज
प्रोमो के शुरुआत में सलमान खान ने कहा, ‘आज हम एक दुसरे को कुछ गाने डेडिकेट करेंगे.’ इसके बाद शहबाज को मिला ‘पैसा है ये पैसा’, जिसपर शहबाज ने कहा, ‘पैसे से मुझे एक ही नाम याद आ रहा है और वो है तान्या’. शहबाज के इस नाम को सुन सभी हंसने लगते है. सलमान ने शहबाज को इस गाने को इंग्लिश में गाने कहा, जो सभी के लिए बहुत मजेदार था. फिर गौरव खन्ना ने ‘चतुर्नार’ गाने को तान्या मित्तल को डेडिकेट किया और कहा, ‘चतुर्नार खुद खड़ी होकर बताएगी कि मैं हूं.’ उसके बाद अमाल ने फरहाना को ‘तुम तो धोखेबाज हो’ गाने से डेडिकेट करते हुए कहा कि सबसे बड़ी धोखेबाज यही है. यह प्रोमो बिग बॉस के फैंस और कंटेस्टेंट के लिए बहुत ही एक्साइटमेंट भरा होने वाला है. एल्विश यादव की एंट्री और एंटरटेनमेंट ने इस वीकेंड के वार को शानदार बना दिया है. हालांकि किसी एक सदस्य के ऊपर घर से बेघर होने का खतरा भी मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में कौन होगा घर से बेघर? सलमान खान के सवाल पर सदस्यों ने इस कंटेस्टेंट पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘आपका दिल बहुत बड़ा है’, पवन सिंह की भेजी हुई ब्रांड न्यू कार में दिखा अंजना सिंह का जलवा, देखें VIDEO

