18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की अमीरी के किस्से सही या गलत? भाई अमृतेश ने किया खुलासा, शहबाज को दिया अपने घर का इन्विटेशन

Bigg Boss 19: फैमिली वीक में तान्या मित्तल के दावों की असलियत सामने आई है. जब उनके भाई घर में पहुंचे, तो तान्या ने सबसे पहले शहबाज की शिकायत की. उसके बाद तान्या के भाई ने शहबाज को अपने घर इनवाइट किया है, ताकि वह खुद सभी फैक्टरी को अपने आंखों से देख सके.

Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय फैमिली वीक चल रहा है, जहां कंटेस्टेंट्स के अपने घरवाले उनसे मिलने अंदर आ रहे हैं. हालांकि अभी सबसे ज्यादा चर्चा में तान्या मित्तल और उनके भाई है. तान्या अक्सर शो में अपनी अमीरी के किस्से सुनाती रही हैं, कभी फैक्ट्रियों की बात, कभी घर के किचन में लगी लिफ्ट. अब उनके भाई के घर में आने के बाद फैंस और घरवाले यह जानना चाहते थे कि आखिर तान्या के बड़े-बड़े दावे सच है भी या नहीं. 

तान्या ने भाई से की शहबाज की शिकायत

हाल ही में आए प्रोमो में तान्या अपने भाई अमृतेश के सामने शहबाज की शिकायत करते हुए कहती हैं, “शहबाज को भरोसा ही नहीं होता कि हमारी सोलर और जनरेटर की फैक्ट्रियां हैं. उसे सब झूठ लगता है.” इस पर अमृतेश ने जवाब दिया, “तुम किसे प्रूफ करने में लगी हो? जनता और घर वालों में बहुत फर्क होता है. एक आदमी नहीं मानेगा तो क्या हो जाएगा?” इसी बीच जब शहबाज उनके पास आते हैं तब तान्या के भाई उन्हें अपने घर आने का निमंत्रण देते हुए कहते हैं, “आप हमारे यहां आमंत्रित हैं, टिकट मैं कराऊंगा, आप आएं जरूर.” इसके बाद तान्या भाई से दोबारा पूछती हैं, “हमारी फैक्ट्री सच में है ना? इस पर भाई हंसते हुए ‘हां’ कहते हैं, जिससे तान्या खुश हो गई. 

किचन में लिफ्ट वाली बात है सच?

शो में आने के बाद तान्या ने कहा था कि उनके घर में किचन के लिए भी अलग लिफ्ट लगी है. यह सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए थे और सोशल मीडिया पर भी लोग इस बात को लेकर मजाक उड़ाने लगे थे. लेकिन इस एपिसोड में प्रणित मोरे ने तान्या के भाई से पूछा कि क्या सच में किचन वाली लिफ्ट है? इस पर उनके भाई ने कहा, “हमारा घर बड़ा है और परिवार में कई लोग हैं. ऊपर-नीचे जाना आसान हो जाता है, इसलिए लिफ्ट होना सामान्य बात है. हमारे कई रिश्तेदारों के घर में भी लिफ्ट है.” तभी प्रणित ने चौंकते हुए कहा, “अरे, सभी के घर में नहीं होती, इसलिए सुनकर हम सब चौंक गए थे।”

ये भी पढ़ें: Dipika Kakar: लिवर कैंसर की रिपोर्ट देखते ही फूट-फूट कर रोने लगी दीपिका कक्कड़, कहा- ‘अचानक शरीर जवाब देने लगता है’

ये भी पढ़ें:  Ahaan Pandey: अनीत पड्डा संग डेटिंग की खबरों पर अहान पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हमारा सपना सच हो गया’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel