Bigg Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शो में हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट और ड्रामा सामने आ रहा है, जो दर्शकों को बांधे हुए है. हाल ही में रिलीज हुए नए प्रोमो में कंटेस्टेंट नीलम गिरी और सिंगर अमाल मलिक को लेकर दिलचस्प बातचीत देखने को मिली.
शहबाज ने पूछा नीलम से क्रश का नाम
प्रोमो में शहबाज बदेशा, नीलम गिरी से मस्ती भरे अंदाज में सवाल करते हैं कि इस घर में उनका क्रश कौन है और अगर उन्हें बॉयफ्रेंड चुनना हो तो किसे चुनेंगी? इस पर नीलम जवाब देती हैं कि उन्हें ‘अच्छा गुंडा टाइप लड़का’ पसंद है. इसके बाद शहबाज एक और सवाल दागते हैं- अगर तुम्हें प्यार का इजहार करना हो तो वो किससे करोगी? क्या वो अमाल है? इस पर नीलम हंसते हुए जवाब देने से बचती नजर आती हैं और कहती हैं कि वो नहीं बताएंगी.
अमाल के पास पहुंचीं नीलम
वीडियो में आगे दिखता है कि शहबाज मजाकिया अंदाज में गाना गाते हैं और कहते हैं, “अमाल… लड़की है कमाल-बेमिसाल, एक बार हां कर तू” इसके बाद नीलम चुपके से अमाल मलिक के बेड की तरफ जाती हैं और उन्हें क्यूट अंदाज में उठाने की कोशिश करती हैं. इस प्रोमो को देखकर दर्शक नीलम और अमाल की बॉन्डिंग पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
बिग बॉस 19 का नया अंदाज
इस बार का सीजन कई मायनों में खास है. शो में कंटेस्टेंट्स न सिर्फ टास्क कर रहे हैं, बल्कि अपनी सरकार भी बना रहे हैं. घर के सदस्य आपसी सहमति से फैसले लेते हैं, जिससे हर हफ्ते नई रणनीतियां बनती हैं. इस सीजन में गौरव खन्ना, अशनूर कौर, जीशान कादरी, अमान मलिक, आवेज दरबार और तान्या मित्तल जैसे चेहरे शामिल हैं.
दर्शकों की बढ़ रही दिलचस्पी
‘बिग बॉस 19’ का हर प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खासकर नीलम गिरी और अमाल मलिक से जुड़ा यह नया प्रोमो दर्शकों को बेहद पसंद आया है. लोग इसे देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि शो में आगे और भी रोमांटिक ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बसीर ने अभिषेक को कहा ‘फ्लॉप’, घर में मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने किया बड़ा दावा, आवेज दरबार के 2.5 करोड़ फॉलोअर्स को बताया फेक

