ePaper

Bigg Boss 19: एलिमिनेशन के बाद कुनिका ने तोड़ी चुप्पी, तान्या से लेकर गौरव तक सबके खोले पोल

26 Nov, 2025 1:36 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना

Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर हुईं कु‍निका सदानंद ने अपने सफर को भावनात्मक और सीखों से भरा बताया. विवादों, टैग्स और गलतफहमियों के बावजूद वह मानती हैं कि उनकी नीयत हमेशा सकारात्मक थी. उन्होंने फरहाना को शो का संभावित विजेता बताया.

विज्ञापन

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का सफर अभिनेता कु‍निका सदानंद के लिए भले ही समाप्त हो चुका हो, लेकिन घर के भीतर बिताए गए दिनों को वह एक रोमांचक और भावनात्मक अनुभव मानती हैं. ट्रॉफी जीतना उनका लक्ष्य कभी नहीं था, फिर भी उनकी मौजूदगी ने शो में लगातार चर्चा और ड्रामा का तड़का लगाया. कभी “फ्लिपर” तो कभी सलमान खान द्वारा दिए गए “फसाद की जड़” जैसे टैग- कुनिक्का इन सभी को आज मुस्कुराकर याद करती हैं.

सलमान के दिए गए टैग पर खुल कर की बात

कुनिका मानती हैं कि सलमान द्वारा दिया गया टैग परिस्थितियों का नतीजा था, न कि उनकी नीयत का. “मुझे वह घटना ठीक-ठीक याद नहीं, पर हां सलमान सर ने मुझे ऐसा कहा था. लेकिन वजह सिर्फ यह थी कि मैं कंटेंट दे रही थी. मेरा इरादा कभी झगड़ा खड़ा करने का नहीं था,” वह कहती हैं. उनका मानना है कि खेल में दबाव, गलतफहमी और लगातार चल रहे कैमरों के बीच कई बातें वास्तविकता से ज्यादा बड़ी दिखने लगती हैं.

अनुशासन बनाए रखने की कोशिश बनी विवाद की वजह

कुनिका बताती हैं कि ड्यूटी करवाने या घर में अनुशासन बनाए रखने की कोशिश कई बार विवाद की वजह बन गई. खासकर अब‍िषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुए एक झगड़े में उनका नाम आने पर वह स्पष्ट करती हैं कि उन्होंने कोई बात उकसाने के मकसद से नहीं कही थी. “कभी-कभी संदर्भ खो जाता है और आप आसान निशाना बन जाते हैं,” वह जोड़ती हैं.

गौरव को लेकर बड़ा बयान

जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, उन्होंने कहा, “प्रणीत जीतने के सही दावेदार हैं, लेकिन ट्रॉफी कश्मीर जा रही है- फरहाना इसे उठाएंगी.” कु‍निका का मानना है कि फरहाना ने घर के भीतर एक लंबा भावनात्मक सफर तय किया है और वह काफी निखरी हैं. अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की सूची में उन्होंने प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और फरहाना का नाम लिया. गौरव को लेकर वह कहती हैं, “घर में जो गौरव दिखते हैं, वह असली गौरव नहीं, बल्कि अनुपमा के अनुज कपाड़िया की छवि है.”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टिकट टू फिनाले की रेस में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, टास्क के बीच अशनूर-गौरव ने तान्या पर साधा निशाना, कहा- कैरेक्टर झूठा निकला

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें