16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: एलिमिनेशन के बाद कुनिका ने तोड़ी चुप्पी, तान्या से लेकर गौरव तक सबके खोले पोल

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर हुईं कु‍निका सदानंद ने अपने सफर को भावनात्मक और सीखों से भरा बताया. विवादों, टैग्स और गलतफहमियों के बावजूद वह मानती हैं कि उनकी नीयत हमेशा सकारात्मक थी. उन्होंने फरहाना को शो का संभावित विजेता बताया.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का सफर अभिनेता कु‍निका सदानंद के लिए भले ही समाप्त हो चुका हो, लेकिन घर के भीतर बिताए गए दिनों को वह एक रोमांचक और भावनात्मक अनुभव मानती हैं. ट्रॉफी जीतना उनका लक्ष्य कभी नहीं था, फिर भी उनकी मौजूदगी ने शो में लगातार चर्चा और ड्रामा का तड़का लगाया. कभी “फ्लिपर” तो कभी सलमान खान द्वारा दिए गए “फसाद की जड़” जैसे टैग- कुनिक्का इन सभी को आज मुस्कुराकर याद करती हैं.

सलमान के दिए गए टैग पर खुल कर की बात

कुनिका मानती हैं कि सलमान द्वारा दिया गया टैग परिस्थितियों का नतीजा था, न कि उनकी नीयत का. “मुझे वह घटना ठीक-ठीक याद नहीं, पर हां सलमान सर ने मुझे ऐसा कहा था. लेकिन वजह सिर्फ यह थी कि मैं कंटेंट दे रही थी. मेरा इरादा कभी झगड़ा खड़ा करने का नहीं था,” वह कहती हैं. उनका मानना है कि खेल में दबाव, गलतफहमी और लगातार चल रहे कैमरों के बीच कई बातें वास्तविकता से ज्यादा बड़ी दिखने लगती हैं.

अनुशासन बनाए रखने की कोशिश बनी विवाद की वजह

कुनिका बताती हैं कि ड्यूटी करवाने या घर में अनुशासन बनाए रखने की कोशिश कई बार विवाद की वजह बन गई. खासकर अब‍िषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुए एक झगड़े में उनका नाम आने पर वह स्पष्ट करती हैं कि उन्होंने कोई बात उकसाने के मकसद से नहीं कही थी. “कभी-कभी संदर्भ खो जाता है और आप आसान निशाना बन जाते हैं,” वह जोड़ती हैं.

गौरव को लेकर बड़ा बयान

जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, उन्होंने कहा, “प्रणीत जीतने के सही दावेदार हैं, लेकिन ट्रॉफी कश्मीर जा रही है- फरहाना इसे उठाएंगी.” कु‍निका का मानना है कि फरहाना ने घर के भीतर एक लंबा भावनात्मक सफर तय किया है और वह काफी निखरी हैं. अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की सूची में उन्होंने प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और फरहाना का नाम लिया. गौरव को लेकर वह कहती हैं, “घर में जो गौरव दिखते हैं, वह असली गौरव नहीं, बल्कि अनुपमा के अनुज कपाड़िया की छवि है.”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टिकट टू फिनाले की रेस में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, टास्क के बीच अशनूर-गौरव ने तान्या पर साधा निशाना, कहा- कैरेक्टर झूठा निकला

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel