16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: फिनाले से पहले घर में फिर हुई हाथापाई, मालती ने फरहाना को मारी लात

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में, टिश्यू विवाद के बीच मालती चाहर ने फरहाना भट्ट को लात मारी. मामूली सी बात से दोनों के बीच लड़ाई शुरू हुई जिसने फिर बड़ा मोड़ ले लिया.

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बाॅस 19 में इस बार भी खूब ड्रामा देखने को मिला है. हाल ही में एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच तीखी झड़प देखने को मिली है, ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मालती ने फरहाना को लात मार दी, इस वीडियो के रिलीज होने के बाद फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.

कैसे शुरू हुई झड़प?

वीडियो में लिविंग रूम का वह मोमेंट दिखाया गया है, जब इस्तेमाल किए हुए टिश्यूज टेबल पर रखे हुए थे. फरहाना ने टिश्यू के लिए आपत्ति जताई और साफ कर देने के लिए कहा. मालती, अपना सामान लेने टेबल की ओर आईं, लेकिन फरहाना ने जानबूझकर वहीं अपना पैर टेबल पर रख दिया. इसके बाद जब फरहाना अपना पैर नहीं हटा रहीं थी, तो गुस्साई मालती ने उस पैर को जोरदार लात मारी और अपना सामान लेकर वहां से चली गईं.

इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. फरहाना ने कहा कि “ऐसी लात मारकर मैं तुझे यहां से बाहर निकाल दूंगी.” जवाब में मालती ने कहा “जो सड़क पर रहते हैं वो भी तेरे से अच्छे होते हैं” इसपर फरहाना कहती हैं “तू तो उन से भी गिरी हुई है.”

फिनाले से पहले बड़ा बवाल

इस झड़प के बाद घर में तनाव बढ़ गया है, और फिनाले से ठीक पहले यह घटना सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच चर्चा का केन्द्र बन गई है. अब देखना होगा कि आगे आने वाले एपिसोड में इस झड़प का क्या असर पड़ता है- क्या किसी को सजा मिलती है, या यह सिर्फ एक एक्शन‑पैक “हीट ऑफ द मोमेंट” साबित होगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फिनाले से पहले अशनूर पर छाए संकट के बादल, फैंस ने की शो से निकालने की जोरदार मांग

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel