ePaper

Bigg Boss 19: फिनाले से पहले अशनूर पर छाए संकट के बादल, फैंस ने की शो से निकालने की जोरदार मांग

27 Nov, 2025 6:57 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फिनाले से पहले अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच हुए विवाद का नया प्रमो वायरल हो रहा है. टास्क के दौरान अशनूर द्वारा तान्या पर हाथ उठाने के बाद फैंस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और उनके जल्द बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन

Bigg Boss 19: सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बाॅस 19 का सफर जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, घर के अंदर होने वाले विवाद और भी तीखे होते दिख रहे हैं. हाल ही में हुए “टिकट टू फिनाले” टास्क में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और प्रणीत मोरे ने अपनी जगह बना ली. लेकिन इसी बीच शो का माहौल तब गरम हो गया जब सोशल मीडिया पर अशनूर कौर और तान्या मित्तल के बीच हुए विवाद का नया प्रमो सामने आया. टास्क के दौरान अशनूर ने तान्या पर हाथ उठाया और इसके बाद फैंस का उनपर गुस्सा फूट पड़ा और फैंस अब जोरदार मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अशनूर को शो से बाहर निकाला जाए.

हाथापाई के बाद भी अशनूर ने नहीं मांगी माफी

वायरल क्लिप में दोनों के बीच तीखी बहस दिखी. तान्या ने कहा- “तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है.” इस पर अशनूर ने जवाब दिया- “फेक नैरेटिव्स बाद में सेट करना.” बहस के दौरान तान्या ने यह भी कहा कि अशनूर ने टास्क के दौरान उन्हें मारा और इसके बाद माफी भी नहीं मांगी. वीडियो में अशनूर को यह कहते सुना गया- “सॉरी, I didn’t see.”

जब तान्या ने अशनूर को किया था बॉडी-शेम

इससे पहले एक एपिसोड में तान्या मित्तल और नीलम गिरि पर अशनूर को बॉडी-शेम करने का आरोप लगा था. वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस पर कड़ी फटकार लगाई थी. अशनूर ने भावुक होकर बताया था कि तनावपूर्ण माहौल में उनका वजन बढ़ जाता है और उन्होंने शो में आने से पहले 9 किलो वजन कम किया था.

फिनाले के करीब आते-आते शो का ड्रामा और मंच का तनाव लगातार बढ़ रहा है. अब देखना यह होगा कि शो इस विवाद पर क्या कदम उठाता है.

यूजर्स का जमकर फूटा गुस्सा

तान्या मित्तल के उपर हाथ उठाने के बाद अशनूर कौर पर यूजर्स का जमकर फूटा गुस्सा

जब अशनूर का तान्या पर हमले का वीडियो सामने आया इसके बाद फैंस जमकर अशनूर के खिलाफ लिखने लगे. एक यूजर ने कमेंट किया ‘जस्टिस फाॅर तान्या’, तो वहीं एक ने लिखा ‘जस्टिस फाॅर तान्या’, साथ ही एक यूजर ने लिखा ‘अशनूर को बाहर करो’.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एलिमिनेशन के बाद कुनिका ने तोड़ी चुप्पी, तान्या से लेकर गौरव तक सबके खोले पोल

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें