ePaper

Bigg Boss 19: अशनूर कौर संग बढ़ती दोस्ती के बीच अभिषेक बजाज और एक्स-वाइफ आकांक्षा की रोमांटिक वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल

30 Oct, 2025 12:06 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 19

अभिषेक बजाज और उनकी एक्स वाइफ की रोमांटिक वीडियो वायरल

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इन दिनों अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ और उनके बीच का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है.

विज्ञापन

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस वक्त हर दिन झगड़े, इमोशनल मोमेंट्स और प्यार जैसे नए ड्रामे देखने को मिलते है. इस सीजन की सबसे पॉपुलर जोड़ी अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की बन गई है. दोनों की केमिस्ट्री इतनी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है कि सोशल मीडिया पर फैंस इन्हें “अभिनूर” नाम से पुकारने लगे हैं. इसी बीच, शो के बाहर अभिषेक की पर्सनल लाइफ ने फिर से तूफान मचा दिया है. सोशल मीडिया पर अभिषेक और उनकी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल का एक पुराना रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अभिषेक पर लगे थे धोखा देने के आरोप

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिषेक बजाज असल जिंदगी में आकांक्षा जिंदल के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों ने करीब 7 साल डेट करने के बाद अक्टूबर 2017 में सगाई की और दिसंबर में शादी कर ली थी. लेकिन, शादी के दो साल बाद ही रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने तलाक ले लिया. कुछ हफ्ते पहले आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में अभिषेक पर धोखा देने और कई महिलाओं के साथ अफेयर होने के आरोप लगाए थे. लेकिन अभिषेक की टीम ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया और आकांक्षा को “फेम डिगर” कहा.

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

अब वही पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों अपने शादी के वक्त के रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. फैंस ने इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, “अशनूर कहीं ये देख कर सदमे में न चली जाए.” तो दूसरे ने मजाक में लिखा, “अगर ये वीडियो वीकेंड का वार में दिखा दिया गया तो मजा आ जाएगा.” वहीं एक और यूजर ने कहा, “अशनूर और अभिषेक सिर्फ दोस्त हैं, लेकिन जब भी कोई और उनसे बात करता है, अशनूर को जलन हो जाती है.”

ये भी पढ़ें: Sudhir Dalvi: 86 की उम्र में जिंदगी के लिए लड़ रहे ‘शिरडी के साईं बाबा’ एक्टर सुधीर दलवी, इलाज के लिए रिद्धिमा कपूर ने की आर्थिक मदद

ये भी पढ़ें: Mahima Chaudhry: इस एक्टर संग महिमा चौधरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी? वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें पूरी सच्चाई

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें