ePaper

Mahima Chaudhry: इस एक्टर संग महिमा चौधरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी? वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें पूरी सच्चाई

30 Oct, 2025 9:08 am
विज्ञापन
Mahima Chaudhry

महिमा चौधरी ने गुपचुप रचाई दूसरी शादी?

Mahima Chaudhry: 52 साल की उम्र में एक्ट्रेस महिमा चौधरी का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वायरल वीडियो में महिमा लाल जोड़े में एक्टर संजय मिश्रा के साथ दुल्हन के अंदाज में पोज देती नजर आईं, जिससे उनकी दूसरी शादी की खबरें फैल गई. हालांकि अब इस वीडियो के पीछे की सच्चाई सामने आ गई है.

विज्ञापन

Mahima Chaudhry: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी अपनी दूसरी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो लाल जोड़े में दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं. उनके साथ मशहूर एक्टर संजय मिश्रा दूल्हे के लुक में दिखाई दे रहे हैं. दोनों को एक साथ कैमरे के सामने पोज देते देख लोगों के बीच सवाल उठने लगा है कि क्या सच में 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने दूसरी शादी कर ली है? लेकिन अब इस पूरी बात की सच्चाई सामने आ गई है.

मिठाई खाकर जाना…

बता दें, जब पैपराजी ने मुंबई में महिमा और संजय मिश्रा को साथ में देखा, तो महिमा नई नवेली दुल्हन जैसी दिख रही थी, वहीं संजय मिश्रा उनके साथ खड़े थे. दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज दिए और महिमा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मिठाई खाकर जाना.” यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद महिमा ने दूसरी शादी कर ली है. असल में यह कोई असली शादी नहीं थी बल्कि उनकी आने वाली फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” का प्रमोशनल इवेंट था.

जल्द रिलीज होने वाली है फिल्म

बता दें, कुछ दिनों पहले ही महिमा चौधरी ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. पोस्टर में एक पचास साल के आदमी की दूसरी शादी का पर्चा दिखाया गया है. इसके साथ उन्होंने लिखा था, “दुल्हन मिल गई है, अब तैयार हो जाइए क्योंकि बारात निकलेगी जल्द ही, आपके नजदीकी सिनेमाघरों से.” फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” एक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है, जो उम्र, रिश्तों और समाज की सोच को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है. फिल्म में संजय मिश्रा, महिमा चौधरी, व्योम शर्मा और पलक ललवानी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: November OTT Release: ठंड के साथ नवंबर में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का तापमान, महारानी 4 से जॉली एलएलबी 3 तक ओटीटी पर मचने वाला है हंगामा

ये भी पढ़ें: Mahhi Vij: जय भानुशाली संग तलाक के खबरों पर माही विज ने लगाया ब्रेक, झूठी कहानियां बनाने वालों को दी सख्त चेतावनी

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें