11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 16 के घर के अंदर की तस्वीरें लीक, इस थीम पर बेस्ड होगा सलमान खान के शो का ये सीजन,पढ़ें डिटेल्स

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के सेट की तस्वीरें शेयर की गई हैं. घर का लुक भव्य होगा और ऐसा लगता है कि इस सीजन की थीम एक्वा है. पिछले साल सलमान के शो की थीम जंगल थी और उसी के आधार पर सेट तैयार किया गया था.

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. सलमान खान (Salman Khan) के शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के लिए तो फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गईं हैं. रियलिटी शो पर प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर है और सेट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा.

बिग बॉस 16 इस थीम पर होगा आधारित (Bigg Boss 16 Theme)

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के सेट की तस्वीरें शेयर की गई हैं. घर का लुक भव्य होगा और ऐसा लगता है कि इस सीजन की थीम एक्वा है. पिछले साल सलमान के शो की थीम जंगल थी और उसी के आधार पर सेट तैयार किया गया था. सेट की तस्वीरों से पता चलता है कि इंटीरियर में ब्लू कलर का इस्तेमाल हुआ है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लिविंग रूम में समुद्र के गोले, मूंगे और अन्य पानी के जानवर हैं जो दीवारों पर डिज़ाइन किए गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CgguEfwJIsh/
https://www.instagram.com/p/CgY_2TlJKjx/
https://www.instagram.com/p/Cgge5bypNkG/
इस महीने से ऑन एयर होगा बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 on air Month)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस सीजन को भी होस्ट करते नजर आयेंगे. वो फिलहाल अपने अपकमिंग बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स कभी ईद कभी दीवाली और टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं और सितंबर या अक्टूबर में शो को होस्ट करने के लिए लौट सकते हैं. सितंबर में सेट को अंतिम रूप दिया जाएगा और इसके बाद टेक्निकल टेस्ट किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में शो का प्रसारण शुरू हो सकता है.

Also Read: जाह्नवी कपूर ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर की बात! बोलीं- कुछ दिनों पहले ही किया था मैसेज…
बिग बॉस ओटीटी में एक साल की देरी

बिग बॉस ओटीटी के सीज़न दो में पूरे एक साल की देरी हो गई है. रियलिटी शो के डिजिटल संस्करण का पहला सीज़न अगस्त 2021 में प्रसारित हुआ, जिसमें दिव्या अग्रवाल शो की विनर बनी थी. वहीं रनरअप रहे प्रतीक सहजपाल, निशांत भट और शमिता शेट्टी ने बिग बॉस 15 में इंट्री की थी. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न की सफलता के बावजूद, नया सीज़न इस साल प्रसारित नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel