सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आज (12 फरवरी) को है. शो के पांच फाइनलिस्ट प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम और शिव ठाकरे हैं. इससे पहले कि इनमें से कोई फाइनलिस्ट चमचमाती बिग बॉस की ट्रॉफी लेकर जाए, एक नजर डालते हैं कि उन्हें बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के लिए हर हफ्ते कितना भुगतान किया गया था. जानें उनमें से सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन है.
Priyanka Chahar Choudhary fees
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, उड़ानियां अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी ने कथित तौर पर घर में हर हफ्ते 5 लाख रुपये चार्ज किया. सोशल मीडिया पर ऐसा बज है कि इस सीजन की ट्रॉफी प्रियंका के हाथों आनेवाली है. उन्होंने 'उड़ारियां' में तेजो संधू का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीता. प्रियंका ने बहुत कम उम्र में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. उन्होंने 'ये है चाहतें', 'परिणीति' सहित कई टीवी शोज में काम किया हैं.
Shalin Bhanot fees
टीवी अभिनेता शालिन भनोट कथित तौर पर घर में रहने के लिए प्रति सप्ताह 4 से 5 लाख रुपये लेते थे. वो ऐसे कंटेस्टेंट है जिन्हें बिग बॉस के घर में रहते हुए खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में जाने का मौका मिला है. ऐसा पहली बार है कि बिग बॉस के फिनाले से पहले स्टंट रियेलिटी शो के पहला कंटेस्टेंट चुन लिया गया है. रोहित शेट्टी ने बीत एपिसोड उनके नाम की अनाउंसमेंट की.
Shiv Thakare fees
रियलिटी शो स्टार शिव ठाकरे को बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है. और उन्हें विवादास्पद घर में रहने के लिए प्रति सप्ताह 5 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. वो बिग बॉस मराठी के दूसरे सीजन के विनर भी रह चुके हैं. वो शुरुआत से ही अपनी गेम को लेकर चर्चा में थे.
MC Stan fees
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉपुलर रैपर एमसी स्टेन को प्रति सप्ताह 7 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. हाल ही में खबर आई थी कि शो मेकर्स द्वारा शो को आगे बढ़ाने के फैसले के बाद स्टेन ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया. स्टेन प्रशंसकों के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में एक हैं और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. शो के होस्ट सलमान खान भी उनके संघर्ष से प्रभावित हैं.
Archana Gautam fees
अर्चना गौतम को हर हफ्ते 3 लाख रुपये मिलते हैं. अर्चना गौतम एक राजनेता, मॉडल और अभिनेत्री हैं. वह एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर भी हैं और मिस बिकिनी इंडिया 2018 जीती हैं. अर्चना मेरठ, यूपी की रहने वाली हैं और उन्होंने मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की है. वो बखूबी इस बात को जानती है कि शो में आगे कैसे बढ़ना है.