26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16, Day 5: किली पॉल को घर में देखते ही खुशी से उछल पड़ा ये कंटेस्टेंट, Kili ने बनाया रील वीडियो

बिग बॉस 16 में इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल के आने से सारे घर के सदस्य काफी उत्साहित दिखे. अब्दु रोजिक ने उनके साथ डांस किया. वहीं, किचन एरिया में गंदे कपड़े को लेकर सौंदर्या और मान्या के बीच लड़ाई होती है.

Bigg Boss 16, Day 5: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नये-नये ट्विस्ट लेकर आ रहे है. शो को शुरू हुए कुछ दिन ही हुए है और इसमें जबरदस्त हंगामा दर्शकों को देखने मिल रहा है. घर के अन्दर एक और शख्स ने एंट्री ले ली है औऱ वो है तंजानिया (Tanzania) के किली पॉल (Kili Paul). हालांकि वो कंटेस्टेंट होंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस बरकरार है.

किली पॉल की एंट्री

बिग बॉस 16 में जैसे ही किली पॉल ने एंट्री ली, सॉन्ग ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त…’ बजने लगा. अब्दु रोजिक उन्हें देख खुशी से उछल पड़े और उनके पास पहुंच गए और कहा कि, ‘वेलकम टू बिग बॉस शो भाई, स्वागत नहीं करोगे हमारा.’ जिसके बाद दोनों डांस करते दिखे. किली को देखकर घर के अन्य सदस्य भी काफी उत्साहित दिखे. किली ने अब्दु राजिक और MC Stan के साथ रील बनाया.

रैपर एमसी स्टेन ने टास्क जीता

प्रतियोगिता तंजानिया गायक अब्दु रोज़िक और रैपर एमसी स्टेन के बीच होता है. इसके लिए शिव ठाकरे को अब्दु का मैनेजर बनाया जाता है और सुंबुल तौकीर, एमसी की मैनेजर बनती है. इस प्रतियोगिता में एमसी जीत जाते है. एमसी स्टेन और सुंबुल को कैप्टन को छोड़कर अन्य प्रतियोगियों के बेड की पोजिशन बदलने का चांस मिलता है.

Also Read: Bigg Boss 16 Day 1 Highlight: पहले ही दिन इस बात पर उलझे गौतम विग-MC Stan, Abdu Rozik ने किया बड़ा खुलासा
सौंदर्या और मान्या की लड़ाई

वहीं, टीना, शालीन से पूछती है कि क्या उसके और सुंबुल के बीच रोमांटिक रूप से कुछ चल रहा है. शालीन वह बहुत छोटी है और एक “बच्ची” है. इसके अलावा किचन एरिया में गंदे कपड़े को लेकर सौंदर्या और मान्या के बीच लड़ाई होती है. हालांकि गौतम के समझाने के बाद मान्या उससे माफी मांगती है.

जानें कौन है किली पॉल?

26 वर्षीय किली पॉल तंजानिया के रहनेवाले है. किली पेशे से एक किसान है. किली बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक कर इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. वो अक्सर अपनी बहन नीमा के साथ डांस वीडियो बनाते है, जो पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर होते है. उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर किली को 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें