Bigg Boss 16, Day 5: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नये-नये ट्विस्ट लेकर आ रहे है. शो को शुरू हुए कुछ दिन ही हुए है और इसमें जबरदस्त हंगामा दर्शकों को देखने मिल रहा है. घर के अन्दर एक और शख्स ने एंट्री ले ली है औऱ वो है तंजानिया (Tanzania) के किली पॉल (Kili Paul). हालांकि वो कंटेस्टेंट होंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस बरकरार है.
किली पॉल की एंट्री
बिग बॉस 16 में जैसे ही किली पॉल ने एंट्री ली, सॉन्ग ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त…’ बजने लगा. अब्दु रोजिक उन्हें देख खुशी से उछल पड़े और उनके पास पहुंच गए और कहा कि, ‘वेलकम टू बिग बॉस शो भाई, स्वागत नहीं करोगे हमारा.’ जिसके बाद दोनों डांस करते दिखे. किली को देखकर घर के अन्य सदस्य भी काफी उत्साहित दिखे. किली ने अब्दु राजिक और MC Stan के साथ रील बनाया.
रैपर एमसी स्टेन ने टास्क जीता
प्रतियोगिता तंजानिया गायक अब्दु रोज़िक और रैपर एमसी स्टेन के बीच होता है. इसके लिए शिव ठाकरे को अब्दु का मैनेजर बनाया जाता है और सुंबुल तौकीर, एमसी की मैनेजर बनती है. इस प्रतियोगिता में एमसी जीत जाते है. एमसी स्टेन और सुंबुल को कैप्टन को छोड़कर अन्य प्रतियोगियों के बेड की पोजिशन बदलने का चांस मिलता है.
सौंदर्या और मान्या की लड़ाई
वहीं, टीना, शालीन से पूछती है कि क्या उसके और सुंबुल के बीच रोमांटिक रूप से कुछ चल रहा है. शालीन वह बहुत छोटी है और एक "बच्ची" है. इसके अलावा किचन एरिया में गंदे कपड़े को लेकर सौंदर्या और मान्या के बीच लड़ाई होती है. हालांकि गौतम के समझाने के बाद मान्या उससे माफी मांगती है.
जानें कौन है किली पॉल?
26 वर्षीय किली पॉल तंजानिया के रहनेवाले है. किली पेशे से एक किसान है. किली बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक कर इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. वो अक्सर अपनी बहन नीमा के साथ डांस वीडियो बनाते है, जो पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर होते है. उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर किली को 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.