Bigg Boss 16 Day 1 Highlight: फैंस को बिग बॉस 16 का काफी समय से इंतजार था और इसका पहला एपिसोड काफी जबरदस्त रहा. शो में अलग-अलग फील्ड के कई नामी चेहरों ने एंट्री ली है. साजिद खान को अब्दु रोजिक का ट्रांसलेटर बनाया गया है. वहीं, 15 साल पुराना नियम खत्म कर दिया है. अब कंटेस्टेंट की सुबह मॉर्निंग सॉन्ग से नहीं होगी. बिग बॉस 16 एपिसोड 1 के मुख्य हाइलाइट्स चलिए आपको बताते है.
गौतम विग और रैपर MC Stan के बीच बहस
पहले एपिसोड के दौरान गौतम विग और रैपर MC Stan के बीच बहस हो जाती है. गौतम उन्हें कुर्सी अरेंज करके रखने के लिए कहते है, जिसपर एमसी इसे अगली सुबह करने की बात करते है. इस बात पर दोनों की बहस हो जाती है. गौतम उन्हें अपनी ड्यूटी अच्छे से करने के लिए कहते है. दोनों को बहस करता देख साजिद खान उनके गुस्से को शांत करवाते है.
टीना दत्ता और श्रीजिता डे की बातें
बिग बॉस 16 ने टीना दत्ता और श्रीजिता डे को कन्फेशन रूम में बुलाया और उनकी दोस्ती को लेकर सवाल किया. बिग बॉस ने पूछा क्या वे दोस्त है या दुश्मन. इसपर दोनों ने कहा वो एक-दूसरे के दुश्मन नहीं है. श्रीजिता ने कहा कि टीना कभी-कभी हावी हो जाती है और वो उसे सिर्फ एक कंटेस्टेंट मानती है.
अब्दु रोजिक का बड़ा खुलासा
बिग बॉस के घर में तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी हाइट को लेकर उनका काफी मजाक बना था. अब्दु कहते है, हमारे पास पहले रहने के लिए एक अच्छा घर भी नहीं था. अच्छा काम मिलने के बाद मैंने अच्छी कमाई करना शुरू कर दिया और अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदा. मुझे स्कूल में तंग किया जाता था, मेरी हाइट को लेकर मुझे बुली किया गया. मुझे केवल 3 साल की औपचारिक शिक्षा मिल सकी.
अब्दु रोज़िक ने गाया दिल दीवाना सॉन्ग
अब्दु रोज़िक और टीना दत्ता ने दिल दीवाना सॉन्ग गाया और इसे सारे घर वालों ने काफी एंजॉय किया. प्रियंका चाहर चौधरी, गौतम विग और सौंदर्या शर्मा अब्दु के साथ गाते दिखे. फैंस अब्दु के क्यूटनेस पर दिल हार चुके है.