देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा केस पूरे भारत में आ रहे हैं. टीवी जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूता नहीं है. हर दिन कोई न कोई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. बीतें दिनों विशाल ददलानी, एकता कपूर, खुशी कपूर कोरोना पॉजिटिव हुए थे. वहीं अब कोरोना बिग बॉस के सेट तक पहुंच चुका है.
टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 15 पर भी कोरोना के काले बादल छाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस शो की जान और बिग बॉस की आवाज निकालने वाले अतुल कपूर (atul kapoor) कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बाकी सारे क्रूं मेंबर्स की टेस्ट हुई है. जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. उनके पॉजिटिव होने के बाद शो को लेकर दर्शकों और मेकर्स की चिंता बढ़ते जा रही है.

इसकी जानकारी बिग बॉस से जुड़ी खबरें फैंस को अपडेट करने वाले ‘द खबरी’ ने दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें यह अपडेट दिया गया है. उन्होंने लिखा, बिग बॉस की आवाज कोरोना पॉजिटिव हो गई है. अतुल कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे और तेजी से रिकवर करेंगे. उनके साथ और भी जितने लोग सेट पर मौजूद थे. उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और अब सिर्फ रिपोर्ट के आने का इंतजार सभी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में कुछ दिनों पहले देवोलिना की तबीयत खराब होन की वजह से सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया था. हालांकि इश दौरान सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने पिछले दिनों ही कंटेस्टेंट को ये खुशखबरी सुनाई थी कि शो को दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया जा रहा है. जिसके बाद सभी घरवाले काफी खुश भी हुए थे. वहीं उमर रियाज को वीकेंड के वार में एलिमिनेट किया गया था. जिसके बाद से फैंस उन्हें वापस शो में बुलाने की मांग कर रहे हैं.
Also Read: Bigg Boss 15 : फिनाले से पहले बिग बॉस के घर से बाहर हुए Umar Riaz, फैंस को लगा झटकाPosted By Ashish Lata

