22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15: मिड-वीक एलिमिनेशन में ये दो कंटेस्टेंट हुए बाहर? सलमान खान के शो में आने वाला है नया ट्विस्ट

बिग बॉस 15 में दर्शकों को नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक डोनल बिष्ट और विधि पांड्या घर से बाहर होने वाले है.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में दर्शकों को फुल ऑन हंगामा और लड़ाई देखने को मिल रहा है. लड़ाई के साथ- साथ कंटेस्टेंट के बीच रोमांस भी शुरू हो चुका है. बीते हफ्ते कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ था और इस बात से सारे कंटेस्टेंट काफी खुश थे. लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहने वाली. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार घर से दो कंटेस्टेंट बाहर हो चुके है.

बिग बॉस 15 के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट और विधि पांड्या घर से बाहर हो गए है. मिड वीक इविक्शन होने वाला है. द खबरी ने भी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है कि डोनल और विधि घर से बेघर हो गई है. इन दोनों एक्ट्रेस के आउट होने के बाद से ट्विटर पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है.

https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1450125800754204678

इसके अलावा बिग बॉस ने अनाउंस करने वाले है कि सभी घरवाले अब ‘जंगलवासी’ होंगे. इसकी वजह से मुख्य घर में रहने वाले शमिता शेट्टी, निशांत भट, जय भानुशाली, विशाल कोटियन, आकाश सिंह, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश को बाहर आना होगा.

Also Read: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश से किया अपने प्यार का इजहार, कहा, पसंद करता हूं

बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में कोई भी बाहर नहीं हुआ था. जिसके बाद सारे कंटेस्टेंट काफी खुश हो गए थे. बता दें कि विधि पांड्या सीरियल उड़ान में इमली के किरदार में दिखाई दी थी. एक्ट्रेस ने ‘तुम ऐसे ही रहना’ शो से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा विधि बालिका वधू, एक दूजे के वास्ते, लाल इश्क और क्राइम पेट्रोल शोज में काम कर चुकी है.

वहीं, डोनल बिष्ट की बात करें तो वो ‘कलश- एक विश्वास’, ‘एक दीवाना था’, साल ‘लाल इश्क’, ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में नजर आई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel