Bigg Boss 14 : कैप्टन बनते ही कविता ने दिखाया 'चंद्रमुखी चौटाला रूप', शार्दुल को लगाई फटकार, तो पवित्रा को लेकर कह दी ये बात

New captain of Bigg Boss 14 Kavita Kaushik : बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में तीन नये लोगों की वाइल्ड कार्ड इंट्री हुई है, जिसमें कविता कौशिक (Kavita Kaushik) शामिल हैं. कविता कौशिक बिग बॉस में आते ही कैप्टन बन गई है और अब अपनी ड्यूटी अच्छे फॉलो कर रही हैं. वे घर में अनुशासन लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. कविता कौशिक को कैप्टन होने के नाते स्पेशल पावर भी मिले हैं.
New captain of Bigg Boss 14 Kavita Kaushik : बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में तीन नये लोगों की वाइल्ड कार्ड इंट्री हुई है, जिसमें कविता कौशिक (Kavita Kaushik) शामिल हैं. कविता कौशिक बिग बॉस में आते ही कैप्टन बन गई है और अब अपनी ड्यूटी अच्छे फॉलो कर रही हैं. वे घर में अनुशासन लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. कविता कौशिक को कैप्टन होने के नाते स्पेशल पावर भी मिले हैं.
सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क में कविता कौशिक, घर की कैप्टन को एक मुख्य अधिकार दिया गया था, जिसमें उन्हें नॉमिनेटेड सदस्यों में से एक को बचाने की बात आती है. नॉमिनेशन में निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, पवित्रा पुनिया, एजाज खान और जान कुमार सानू थे. कविता ने अपने दोस्त एजाज खान को इस हफ्ते नॉमिनेशन से सुरक्षित किया है. कविता कौशिक की बदौलत एजाज खान रेड जोन से निकलकर ग्रीन जोन में वापस आ गए हैं.
वहीं, कविता का घर में पहले ही दिन पवित्रा पुनिया और शार्दुल पंडित से बहस हो गई. शार्दुल स्मोकिंग रूम में घुस जाते हैं जहां पहले से पवित्रा होती हैं. कविता इस पर शार्दुल से कहती हैं 2 लोग साथ में स्मोकिंग रूम में नहीं जा सकते. इसके बाद शार्दुल कहते हैं, ‘मैंने पवित्रा से बात कर ली थी. इसके बाद कविता को गुस्सा आ जाता है और वह कहती हैं, पवित्रा बिग बॉस नहीं हैं.’
#CAPTIANKK on fire 🔥🔥🔥 aate hi dhamaka #DhakadChhori #EntertainmentKiDukaan @Iamkavitak
@ColorsTV #BB14 pic.twitter.com/7G5kC43dnx— Kamya Punjabi Dang (@iamkamyapunjabi) October 25, 2020
जिसके बाद पवित्रा अंदर से चिल्लाती हैं, ‘आप भी आकर मुझे मत सिखाइए. इसके बाद कविता जवाब देती हैं, तभी आप रेड जोन में हैं. ऐसे लोगों को मैं घर के बाहर खड़ा रखती हूं, आई बड़ी.’ बता दें कि बिग बॉस 14 में तीन नए सदस्यों की एंट्री हुई है, जिसमें कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित का नाम शामिल है. जब घरवालों से पूछा जाता है कि इन तीनों में से रेड जोन में कौन रहेगा. तब चार सदस्य नैना सिंह और चार सदस्य शार्दुल पंडित का नाम लेते है. जिसके बाद रुबीना दिलैक कविता कौशिक का नाम लेती है. सलमान इसमें ट्विस्ट लाते हुए कहते है कि इस बार कविता घर की कैप्टन होगी.
Also Read: EXCLUSIVE : सलमान खान और सलीम खान दोनों ही मेरे शो FIR को पसंद करते थे- कविता कौशिक
वहीं, एक मीडिया पोर्टल से बातचीत में कविता कौशिक ने खुलासा किया था कि एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने उन्हें रियलिटी शो में जाने के लिए मोटिवेट किया था. कविता ने बताया कि कैसे काम्या ने उन्हें अपने बिग बॉस के अच्छे अनुभवों के बारे में बताया था. ये भी कहा कि जब वे घर से बाहर आईं तो उन्होंने इसे काफी मिस किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




