9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: टुनटुन यादव-गोल्डी यादव का ‘5 गोली मारब 5 के’ रिलीज, काजल कश्यप का सिजलिंग डांस बना हाइलाइट, आपने देखा?

Tuntun Yadav New Bhojpuri Song: टुनटुन यादव का नया भोजपुरी पार्टी सॉन्ग ‘5 गोली मारब 5 के’ रिलीज हो गया है. गोल्डी यादव की आवाज, काजल कश्यप का डांस और दमदार बीट्स इसे फुल एंटरटेनर बना रहे हैं.

Tuntun Yadav New Bhojpuri Song 5 Goli Marab 5 Ke: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर टुनटुन यादव का नया गाना ‘5 गोली मारब 5 के’ रिलीज हो गया है. यह एक फुल ऑन पार्टी सॉन्ग है, जिसे टुनटुन यादव के साथ गोल्डी यादव ने मिलकर आवाज दी है. रिलीज होते ही यह गाना अपने मजेदार बोल और झूमने वाले म्यूजिक की वजह से चर्चा में आ गया है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

गाने की कहानी और डायलॉग्स

गाने में गोल्डी यादव की आवाज में एक्ट्रेस काजल कश्यप यह कहती नजर आती हैं कि टुनटुन यादव पार्टी में आ चुके हैं और कब से होठ से नोट उड़ाते फिर रहे हैं. वहीं, टुनटुन यादव उन्हें डांस करते रहने के लिए कहते हैं और धमकी देते हैं कि अगर वह रूकती हैं तो वह उन्हें पांच गोली पांच तारीख को मारेंगे.

इसी दौरान टुनटुन यादव और काजल कश्यप के बीच मजेदार नोक-झोंक देखने को मिलती है. गाने के बोल पार्टी के माहौल को और भी मस्तीभरा बना देते हैं.

बीट्स, म्यूजिक और डांस ने बढ़ाया तापमान

‘5 गोली मारब 5 के’ के बीट्स और म्यूजिक बेहद एनर्जेटिक हैं, जो सुनते ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. वीडियो में काजल कश्यप अपनी अदाओं और जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर आग लगाती नजर आ रही हैं.

वहीं, टुनटुन यादव ब्लैक लेदर जैकेट में, हाथ में बंदूक लिए कभी पैसे उड़ाते तो कभी काजल कश्यप के आसपास डांस करते दिख रहे हैं. उनका स्टाइल और स्वैग गाने को और भी दमदार बना देता है.

गाने की टीम

  • गायक: टुनटुन यादव, गोल्डी यादव
  • गीत: प्रणव बिहारी
  • संगीत: विकी वोक्स
  • रिकॉर्डिंग: शंकर स्टूडियो, आरा
  • संगीतकार: जयकुमार यादव
  • वीडियो डायरेक्टर: वरुण यादव, धर्मेंद्र यादव
  • फीट: टुनटुन यादव, काजल कश्यप
  • कोरियोग्राफर: प्रेम कुमार
  • डीओपी: रवि कुमार, धर्मेंद्र यादव
  • संपादक: संदीप यादव
  • डिजाइन: रोहित सिंह

कुल मिलाकर, ‘5 गोली मारब 5 के’ एक ऐसा गाना है, जो पार्टी और डांस लवर्स को खूब पसंद आने वाला है.

यह भी पढ़ें- Shivani Singh New Bhojpuri Song: शिवानी-धर्मवीर की आवाज में ‘जाड़ के जुगाड़’ रिलीज, खुशी और अंकित की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फैंस हुए फिदा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel