Tuntun Yadav New Bhojpuri Song 5 Goli Marab 5 Ke: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर टुनटुन यादव का नया गाना ‘5 गोली मारब 5 के’ रिलीज हो गया है. यह एक फुल ऑन पार्टी सॉन्ग है, जिसे टुनटुन यादव के साथ गोल्डी यादव ने मिलकर आवाज दी है. रिलीज होते ही यह गाना अपने मजेदार बोल और झूमने वाले म्यूजिक की वजह से चर्चा में आ गया है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और टीम डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
गाने की कहानी और डायलॉग्स
गाने में गोल्डी यादव की आवाज में एक्ट्रेस काजल कश्यप यह कहती नजर आती हैं कि टुनटुन यादव पार्टी में आ चुके हैं और कब से होठ से नोट उड़ाते फिर रहे हैं. वहीं, टुनटुन यादव उन्हें डांस करते रहने के लिए कहते हैं और धमकी देते हैं कि अगर वह रूकती हैं तो वह उन्हें पांच गोली पांच तारीख को मारेंगे.
इसी दौरान टुनटुन यादव और काजल कश्यप के बीच मजेदार नोक-झोंक देखने को मिलती है. गाने के बोल पार्टी के माहौल को और भी मस्तीभरा बना देते हैं.
बीट्स, म्यूजिक और डांस ने बढ़ाया तापमान
‘5 गोली मारब 5 के’ के बीट्स और म्यूजिक बेहद एनर्जेटिक हैं, जो सुनते ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. वीडियो में काजल कश्यप अपनी अदाओं और जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से स्क्रीन पर आग लगाती नजर आ रही हैं.
वहीं, टुनटुन यादव ब्लैक लेदर जैकेट में, हाथ में बंदूक लिए कभी पैसे उड़ाते तो कभी काजल कश्यप के आसपास डांस करते दिख रहे हैं. उनका स्टाइल और स्वैग गाने को और भी दमदार बना देता है.
गाने की टीम
- गायक: टुनटुन यादव, गोल्डी यादव
- गीत: प्रणव बिहारी
- संगीत: विकी वोक्स
- रिकॉर्डिंग: शंकर स्टूडियो, आरा
- संगीतकार: जयकुमार यादव
- वीडियो डायरेक्टर: वरुण यादव, धर्मेंद्र यादव
- फीट: टुनटुन यादव, काजल कश्यप
- कोरियोग्राफर: प्रेम कुमार
- डीओपी: रवि कुमार, धर्मेंद्र यादव
- संपादक: संदीप यादव
- डिजाइन: रोहित सिंह
कुल मिलाकर, ‘5 गोली मारब 5 के’ एक ऐसा गाना है, जो पार्टी और डांस लवर्स को खूब पसंद आने वाला है.

