Shivani Singh New Bhojpuri Song Jaad Ke Jugad: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर सर्दियों का रोमांस छा गया है. सिंगर शिवानी सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘जाड़ के जुगाड़’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को धर्मवीर धड़कन और शिवानी सिंह ने मिलकर अपनी आवाज दी है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
गाने के म्यूजिक वीडियो में खुशी सिंह और अंकित सिंह नजर आ रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ठंड के मौसम में भी फैंस के दिलों में आग लगा रही है. वीडियो में हल्की-फुल्की नोकझोंक, मजेदार डायलॉग्स और रोमांस का बेहतरीन तड़का देखने को मिलता है. आइए बाकी डिटेल्स बताते हैं.
पहले यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
अंकित-खुशी सिंह की नोकझोंक ने लूटी महफिल
गाने के एक सीन में धर्मवीर की आवाज में अंकित सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी खुशी सिंह से कहते हैं कि अगर उन्हें ठंड लग रही है तो वे कंबल के अंदर आ जाएं, वह उन्हें गर्माहट दे देंगे. इस पर शिवानी सिंह की आवाज में खुशी जवाब देती हैं कि यह सब अंकित का सिर्फ बहाना है और वह उन्हें हमेशा परेशान करते रहते हैं. दोनों के बीच की यह हल्की-फुल्की नोकझोंक गाने को और मजेदार बना देती है.
नीले रंग की साड़ी में खुशी सिंह ने बढ़ाया तापमान
‘जाड़ के जुगाड़’ के बीट्स, म्यूजिक और लिरिक्स इसे एक पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज बनाते हैं. वहीं, म्यूजिक वीडियो में खुशी सिंह की अदाएं गाने की खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं. नीले रंग की साड़ी में वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
यूजर्स के रिएक्शन
फैंस इस गाने पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “बवाल गाना है, एकदम सुपर”. वहीं दूसरे ने लिखा, “बहुत ही सुन्दर गाना”. कई फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए अपनी दीवानगी जाहिर की है.
गाने की टीम
- गायक:- धर्मवीर धड़कन, शिवानी सिंह
- गीतकार:- शशि तिवारी
- संगीत:- मंटू मनीष
- फीट:- खुशी सिंह, अंकित सिंह
- Dop:- राजू कुमार
- निर्देशक:- राजू कुमार
- संपादक:- राजू कुमार
- संयोजक:- धर्मेन्द्र पटेल

