Shilpi Raj New Bhojpuri Song: भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए गाने से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. उनका नया ट्रैक ‘नईहर के रंगदार’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच वायरल हो रहा है. दमदार आवाज, शानदार बीट्स और सौरभ रोयाल–शीतल चौधरी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने गाने को और खास बना दिया है. आइए खासियत और पूरी देतं की डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें नए गाने का म्यूजिक वीडियो-
गाने की कहानी और खासियत
‘नईहर के रंगदार’ रविवार को UBT Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. वीडियो में सौरभ रोयाल अपनी पत्नी का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस शीतल चौधरी से कहते हुए दिखाई देते हैं कि पत्नी को अपने पति का आदर करना चाहिए और उतना ही पैर पसारना चाहिए जितनी चादर हो.
इसपर शिल्पी राज की आवाज में शीतल जवाब देती हैं कि वह अपने पति को अपना मानकर सब सह रही हैं, वरना अपने नईहर यानी मायके में वह भी कम ‘रंगदार’ नहीं हैं.
वीडियो में दोनों की ट्यूनिंग, स्टाइल, एक्सप्रेशन और स्वैग दर्शकों का मन जीत रहे हैं. यही कारण है कि रिलीज के कुछ ही घंटों में वीडियो को 2.5K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
फैंस का रिएक्शन
कमेंट सेक्शन में फैन्स लगातार फायर और हार्ट इमोजी के साथ गाने की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बहुत जोरदार गाना! साफ-सुथरा और जबरदस्त बीट्स.” दूसरे ने कहा, “गाना लाजवाब है.”
गाने की टीम
- सिंगर: सौरभ रोयाल, शिल्पी राज
- लिरिक्स: रवि यादव
- म्यूजिक: विक्की वॉक्स
- फीचर्ड: सौरभ रोयाल, शीतल चौधरी
- DOP: सैन-डी
- डायरेक्शन: सौरभ रोयाल (टीम UBT)
- कोरियोग्राफर: कुलदीप
- एडिट: सैन-डी
शिल्पी राज के नए गाने भी रहे हिट
अबतक शिल्पी राज कई नए गाने रिलीज कर चुकी हैं, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया. इनमें ‘रानी बनालS’, ‘झुमका झुलनिया’, ‘मती मरले बिया नचनिया’ जैसे ट्रैक शामिल हैं.

