Shilpi Raj New Bhojpuri Song Jiya Ye Rajau Hamar: भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार सिंगर शिल्पी राज का लेटेस्ट ट्रैक ‘जिय ए रजऊ हमार’ आज सुबह रिलीज हो गया है. सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में समर सिंह और सुनीता सिंह हैं. दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी. ये भोजपुरी गाना एक रोमांटिक गाना है और इसमें पति-पत्नी अपने प्यार और दिल की भावनाएं एक-दूसरे को बता रहे हैं. साड़ी में सुनीता सिंह बेहद खूबसूरत लग रही है. सॉन्ग वेदशक्ति रिकॉर्ड्स भोजपुरी और वेदशक्ति एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. आइए सॉन्ग और इसकी टीम के बारे में आपको बताते हैं.
शिल्पी राज का नया गाना ‘जिय ए रजऊ हमार’
‘जिय ए रजऊ हमार’ सॉन्ग के बारे में
एल्बम: जिया ए रजऊ हमार / जिया ये रजऊ हमार
गायक: समर सिंह, शिल्पी राज
गीत : चंदन यदुवंशी
संगीत : रौशन सिंह
एक्टर्स: सुनीता सिंह
वीडियो : वर्ष टीम
डीआई : रोहित सिंह
परिकल्पना : हर्ष शर्मा जेएसआर
स्पेशल धन्यवाद : मनोज लाल यादव
आर्टवर्क: रौनक सिंह
निर्माता : कुणाल कुमार
संगीत चालू: वेदशक्ति रिकॉर्ड्स भोजपुरी
ऑन स्क्रीन पत्नी सुनीता सिंह से प्यार भरी बातें कर रहे समर सिंह
‘जिय ए रजऊ हमार’ सॉन्ग में समर सिंह अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी सुनीता सिंह से प्यार भरी बातें करते हैं. ये सॉन्ग पति-पत्नी के रोमांस को दिखाता है और उनके बीच प्यार भरी नोकझोंक को दिखाया गया है. सुनीता लाल-पीली साड़ी में बेहद हसीन लग रही है. उनके एक्सप्रेशन और डांस मूव्स पर फैंस फिदा हो जाएंगे. ये सॉन्ग आपको फुल ऑन एंटरटेन करेगा. इसके बीट्स और बोल भी मजेदार है.
यूजर्स के रिएक्शन
एक मीडिया यूजर ने लिखा, समर सिंह भैया गरदा उड़ा दिए. एक यूजर ने लिखा, भैया आपने तो माहौल सेट कर दिया. एक यूजर ने लिखा, सुनीता सिंह बहुत खूबसूरत है. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी राज का नया गाना मजेदार है.

