Samar Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर समर सिंह का नया गाना ‘बिजली गिराई’ रिलीज हो गया. ‘बिजली गिराई’ आज सुबह 6 दिसंबर को रिलीज हुआ है. गाने में समर के साथ एक्ट्रेस सपना चौधरी दिखी है. सॉन्ग को सुरीली आवाज से शिल्पी राज ने सजाया है. शिल्पी के अलावा सॉन्ग को समर सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. गाने में सपना का साड़ी लुक बवाल लग रहा है.
बिजली गिराई सॉन्ग का वीडियो
अपने ठुमकों से यूपी को सपना चौधरी ने हिलाया
बिजली गिराई सॉन्ग डेंजर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. लिरिक्स इसके भागीरथ पाठक ने लिखे हैं और संगीत है विराज जी का. सॉन्ग के डायरेक्टर आशीष विद्यार्थी का है और कोरियोग्राफर अनुज मौर्य है. प्रोजेक्ट नयन मौर्य का है और प्रोड्यसूर एकलीन्स क्वीन्स एंटरटेनमेंट है. सॉन्ग में सपना अपने ठुमकों से यूपी को हिलाने की बात कह रही है. वह कहती है कि अपनी बिंदी से बिहार हिला देगी. साड़ी में सपना बहुत खूबसूरत लग रही है. वह काफी एनर्जी से डांस कर रही है और उनके डांस मूव्स काफी कातिलाना है. उनके एक्सप्रेशंस भी उनके डांस स्टेप्स से मैच कर रहे हैं.
गाने पर क्या बोले यूजर्स?
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, एकदम गरम मसाला वीडियो सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, झक्कास मस्ती भरा वीडियो. एक यूजर ने लिखा, हम भी बिहार से है. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी राज जी भोजपुरी मूवी की पावर है. एक यूजर ने लिखा, आप सभी लोग समर भैया के इस सॉन्ग को खूब प्यार-दुलार दीजिए. एक यूजर ने लिखा, समर भैया का गाना सुपरहिट होगा. एक यूजर ने लिखा, समर भैया वर्सेज खेसारी भैया. एक यूजर ने लिखा, समर भैया का गाना आता है तो सिर्फ विस्फोट होता है.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: समर सिंह के इस गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, येलो लहंगे में सोना सिंह ने अदाओं से लूटा फैंस का दिल

