10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saas Athani Bahu Rupaiya के 40 मिनट के सीन ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, दो महीनों में लाखों पार

Saas Athani Bahu Rupaiya का 40 मिनट का वीडियो यूट्यूब पर रीलीज किया गया है, जो यूट्यूब पर जमकर तबाही मचा रहा है. फिल्म को यूट्यूब पर अब तक 81 लाख व्यूज मिल गए हैं.

Saas Athani Bahu Rupaiya: भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत और रिचा दीक्षित की फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रुपैया’ का एक 40 मिनट का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ. रीलीज होते ही इस वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. भोजपुरी की यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें विक्रांत सिंह अपनी बीवी और मां के बीच चल रही खट्टी मीठी नोंक-झोंक को सुलझाते हुए नजर आएंगे. फिल्म की कहानी आम परिवार में चल रहे सास बहू के बीच तनाव, लड़ाई और प्यार को दर्शाती है.

यूट्यूब पर 81 लाख पार

सास अठन्नी बहू रुपैया फिल्म के 40 मिनट का सीन यूट्यूब चैनल एंटरटेन रंगीला पर उपलब्ध है. यह वीडियो दो महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड हुआ था, जिसे अब तक 81 लाख व्यूज और 35 हजार लाइक्स मिल गए हैं.

Also Read: Bhojpuri News: क्या भोजपुरी स्टार पवन सिंह सच में करेंगे तीसरी शादी?, पत्नी ज्योति सिंह का वायरल न्यू कॉल रिकॉर्डिंग मचाया भूचाल

Also Read: Bhojpuri Adda: परंपरा और संस्कृति में लगा हॉरर-कॉमेडी का तड़का, स्त्री 2 के बाद प्रदीप पांडेय की ‘चिंटू की दुल्हनिया’ रिलीज

सास अठन्नी बहू रुपैया की कहानी

भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहू रुपैया की कहानी एक गांव छोटे में रहने वाली एक मां की है, जो अपने लाडले के लिए एक संस्कारी बहु की तलाश में है. इस बीच उसके बेटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है और वे दोनों शादी कर लेते हैं. इसके बाद वही होता है जो हर भारतीय मां करती है, जब उसका बेटा अपनी पसंद की किसी लड़की से शादी कर लेता है यानी ‘जंग’. यह जंग किसी मैदान में नहीं बल्कि घर में होता है, जहां सास और बहु एक दूसरे को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. रोज-रोज के कलह से बहु (रिचा दीक्षित) अस्पताल चली जाती हैं और विक्रांत सिंह राजपूत का एक्सीडेंट हो जाता है.

फिल्म की स्टार कास्ट

सास अठन्नी बहू रुपईया में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में इनके अलावा जे नीलम, अनीता रावत, रजनीश झांझी, संतोष श्रीवास्तव, प्राकाश जैसे एक्टर्स अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. यूट्यूब पर रिलीज हुए इस चालीस मिनट का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह इस फिल्म को पूरा अपलोड करने की डिमांड कर रहे हैं.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel