Bhojpuri Song: बिहार चुनाव खत्म होते ही भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे अपनी धमाकेदार वापसी के साथ फैंस के सामने आ गए हैं. उनका नया गाना ‘चुमुक होजा’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मनीषा यादव के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में आग लगा दी है. गाने में रोमांस और मस्ती का तड़का ऐसा है कि देखकर हर कोई झूम उठे. चाहे आप भोजपुरी म्यूजिक के फैन हों या सिर्फ फेमस स्टार्स की केमिस्ट्री देखने के शौकीन, ‘चुमुक होजा’ वीडियो हर किसी के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित हो रहा है. इस गाने में रितेश पांडे ने अपनी परफॉर्मेंस के जरिए दिखा दिया है कि चुनाव खत्म होते ही भी उनकी ऊर्जा और स्टार पावर जस की तस बनी हुई है. तो देर किस बात की, देखें और महसूस करें उस धमाकेदार रोमांस और मस्ती को जो इस गाने में भरपूर है.”
गाने के पीछे के लोग
‘Chumuk Hoja’ गाने में Ritesh Pandey और Shilpi Raj की शानदार आवाज सुनने को मिल रही हैं. इस गाने में Manisha Yadav के साथ जबरदस्त ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलती है, जो वीडियो को और भी आकर्षक बनाती है. गाने के बोल विक्की रौशन ने लिखे हैं, जो रोमांस और मस्ती का परफेक्ट मिश्रण पेश करते हैं. वहीं, संगीत का जादू रौशन सिंह ने बिखेरा है, जो गाने को पूरी तरह से चार चांद लगा देता है. ‘Chumuk Hoja’ हर उस शख्स के लिए है जो भोजपुरी म्यूजिक में रोमांस, धुन और एनर्जी का आनंद लेना चाहता है.”
यह भी पढ़ें: गजब बेइज्जती है! शाहरुख को शादी में नाचने के लिए बुलाया, फिर लड़की ने की ऐसी जिद; पानी-पानी हो गए एक्टर

