Pawan Singh Birthday Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर व सिंगर पवन सिंह आज का आज 40वां बर्थडे है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर इंडस्ट्री के कई कलाकार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सिंगर विजय चौहान ने भी अलग अंदाज में पावरस्टार को बधाई दी है. विजय ने पवन सिंह को बधाई देते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर बघवा के बर्थडे नाम से एक गाना रिलीज किया है. इस गाने को खुद विजय चौहान और शिल्पी राज ने आवाज दिया है. बीते दिन रिलीज हुए इस गाने को अब तक 2 लाख 98 हजार व्यूज (खबर लिखे जाने तक) मिल चुके हैं. पूरे गाने में विजय चौहान और शिल्पी दिखाई देती हैं. बिच बिच में पवन सिंह के कुछ क्लिप्स लगाए गए हैं. पवन सिंह को दमदार स्टाईल में दिखाया गया है.
टीआरपी किंग के नाम से बुलाते हैं फैंस
गाने के बारे में विस्तार से बात करें तो इस सॉन्ग का टाइटल है बघवा के बर्थडे, जिसे विजय चौहान और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. वहीं गाने के बोल अभिनव प्रताप सिंह ने दिये हैं. म्यूजिक सरगम आकाश ने दिया है. गाने में फुल मस्ती भरा वाइब्स है और विजय-शिल्पी झूमते भी नजर आ रहे हैं. पवन सिंह की बात करें तो वे लगातार अपने गाने को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही मिलियंस में चले जाते हैं. फैंस उन्हें टीआरपी किंग के नाम से भी बुलाते हैं.
आज पवन सिंह ने फैंस को दिया तोहफा
आज पवन सिंह 40 साल के हो गये हैं. आज अपने जन्मदिन के मौके पर खुद पावर स्टार ने अपने फैंस को स्पेशल सरप्राइज दिया है. उनका एक गाना बानी लइका आज सुबह रिलीज हुआ. इसे पम्मी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने चार चांद लगा दी है. गाने को महज चार घंटे के भीतर 6.65 लाख व्यूज (खबर लिखे जाने तक) मिल चुके हैं. पवन सिंह के बर्थडे पर उनके फैंस काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढे़ं: Pawan Singh Song: पत्नी को छोड़ कलकत्ता जाने पर अड़े पवन सिंह, शौतन के डर से घरवाली का हुआ बुरा हाल

