Khesari Lal Yadav Superhit Movies: भोजपुरी सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार और हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. छोटे-मोटे काम करके जीवन शुरू करने वाले खेसारी, आज एक-एक फिल्म और शो के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं. लगभग 13 साल के करियर में उन्होंने दर्जनों हिट फिल्में और म्यूजिक वीडियोज दिए हैं. ऐसे में अगर आप भी खेसारी लाल के बड़े फैन हैं तो आइए आपको उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट बताते हैं, जिनके गाने और कहानियां आज भी दर्शकों के बीच पसंद की जाती हैं.
रंग दे बसंती (2024)
देशभक्ति पर बनी इस फिल्म में खेसारी लाल यादव एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे. उनके साथ रति पांडे और डायना खान भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। दमदार एक्टिंग और कहानी की वजह से फिल्म सुपरहिट रही. इसे आप SRK Music YouTube चैनल पर देख सकते हैं.
दबंग सरकार (2018)
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में खेसारी के साथ अकांक्षा अवस्थी और संजय पांडे जैसे कलाकार नजर आए. खेसारी का दबंग अंदाज दर्शकों को खूब भाया था. यह फिल्म आप ZEE5 और Yashi Music YouTube चैनल पर देख सकते हैं.
संघर्ष (2018)
खेसारी की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर थी. इसमें काजल राघवानी और रितु सिंह उनकी हीरोइन थीं, जबकि अवधेश मिश्रा और निशा झा जैसे सितारे भी शामिल थे. फिल्म का दूसरा पार्ट भी बना और हिट रहा. यह फिल्म Worldwide Records Bhojpuri YouTube चैनल पर उपलब्ध है.
मेहंदी लगा के रखना (2017)
खेसारी लाल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक. इस फिल्म के गाने आज भी भोजपुरी दर्शकों की पसंद बने हुए हैं. इसमें रितु सिंह और काजल राघवानी संग खेसारी की लव ट्रायंगल स्टोरी दिखाई गई थी. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद इसके कई पार्ट भी बने. आप इसे Enter10 Rangila YouTube चैनल पर देख सकते हैं.
नागिन (2012)
यह फिल्म खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की सुपरहिट जोड़ी को लेकर बनाई गई थी. भोजपुरी दर्शकों ने इस फिल्म को इतना पसंद किया कि आज भी इसे बार-बार देखा जाता है. फिल्म को आप Wave Music Bhojpuri YouTube चैनल पर देख सकते हैं.

