16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी स्टार खेसारी का जबरदस्त कमबैक, नया गाना ‘लागेलु नागिन जइसे’ रिलीज होते ही हिट

Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लागेलु नागिन जइसे’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया. समिता गिरी के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई. शिल्पी राज की आवाज और आर्या शर्मा के संगीत ने गाने को और आकर्षक बनाया है.

Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लागेलु नागिन जइसे’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान छपरा सीट से चुनाव लड़ने के बाद खेसारी लाल एक बार फिर अपनी असली पहचान यानी कि फैंस के चहेते कलाकार के रूप में लौट आए हैं. चुनावी माहौल से निकलकर अब वे अपने संगीत और रोमांटिक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर करने लगा ट्रेंड

हाल ही में जारी हुआ खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लागेलु नागिन जइसे’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. इस गाने में खेसारी लाल के साथ अभिनेत्री समिता गिरी नजर आई हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सोशल मीडिया पर यह गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है और यूट्यूब पर रिलीज के कुछ ही घंटे में व्यूज का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है.

रोमांटिक अंदाज से जीत रहे फैंस का दिल

गाने में खेसारी लाल यादव का वही पुराना रोमांटिक और एनर्जेटिक अंदाज साफ दिखाई देता है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. उनके डांस मूव्स, चेहरे की अभिव्यक्ति और सिग्नेचर रोमांस को एक बार फिर फैंस ने हाथों-हाथ लिया है. वहीं, समिता गिरी ने अपने ग्लैमरस लुक से दर्शकों का मन मोह लिया है. उनका स्क्रीन प्रेजेंस खेसारी के साथ एकदम फिट बैठता है, जिससे गाना और भी आकर्षक बन गया है.

गाने के बारे में

इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. दोनों की आवाज का मेल गाने में एक अलग ही मिठास जोड़ता है. गाने के बोल छोटू यादव सुरजीत ने लिखे हैं, जबकि इसके संगीत को आर्या शर्मा ने कंपोज किया है. संगीत और बोल की ताजगी गाने को और भी प्रभावशाली बनाती है.

भोजपुरी प्रेमियों के बीच खेसारी लाल यादव हमेशा से रोमांटिक गानों के सुपरहिट मशीन माने जाते रहे हैं. ‘लागेलु नागिन जइसे’ एक बार फिर यह साबित करता है कि खेसारी का नाम जुड़ते ही गाना अपने आप हिट हो जाता है. आने वाले दिनों में यह गाना और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh New Song: ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल’ गाना रिलीज, पवन सिंह ने नए सरकार के स्वागत में पेश किया मजेदार गिफ्ट

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel