17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी लाल का नया गाना ‘कहेलु आटा गील करे के’ कर रहा ट्रेंड, स्वेता सेन की अदाओं पर फिदा हुए ट्रेंडिंग स्टार

Khesari Lal Yadav New Song: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना 'कहेलु आटा गील करे के' रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. सॉन्ग में एक्ट्रेस श्वेता सेन काफी ग्लैमरस लग रही है. ये गाना फिल्म 'डंस' का है.

Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘कहेलु आटा गील करे के’ दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है. उनका नया गाना फिल्म ‘डंस’ का है. सॉन्ग में खेसारी के साथ स्वेता सेन की जोड़ी कमाल लग रही है. मजेदार बोल, जबरदस्त म्यूजिक और खेसारी और स्वेता की केमिस्ट्री सॉन्ग को और ज्यादा वायरल कर रही है. सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सॉन्ग ‘कहेलु आटा गील करे के’ क वीडियो

खेसारी लाल के प्यार में पड़ी स्वेता सेन

खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘कहेलु आटा गील करे के’ एक रोमांटिक सॉन्ग है. सॉन्ग में स्वेता सेन, खेसारी से कह रही है कि वह उनसे प्यार करना चाहती है. स्वेता उनसे कहती है कि वह उनके बिना नहीं रह नहीं सकती. सॉन्ग में उनके बीच प्यार भरी नोकझोंक देखने को मिल रही है. व्हाइट साड़ी में स्वेता काफी ग्लैमरस लग रही है और इसमें वह काफी हसीन लग रही है. जबकि व्हाइट आउटफिट में खेसारी भी जच रहे हैं. एक्टर का लुक इसमें थोड़ा अलग है. लंबे बाल और लंबी दाढ़ी उनके लुक को और जबरदस्त बना रहे हैं. वीडियो में दोनों के डांस स्टेप और एक्सप्रेश गाने के बोल के साथ फिट बैठ रहे हैं.

सॉन्ग किस फिल्म का है और इसे किसने गाया है?

ये सॉन्ग खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस’ का है. सॉन्ग को खेसारी और खुशी कक्कर ने गाया है और बोल कृष्णा बेरदर्दी ने लिखा है. सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्णा बेरदर्दी ही है. स्टारकास्ट खेसारी और स्वेता सेन है. स्टोरी और डायरेक्टर धीरज ठाकुर है. डीओपी इसके श्रवण नटराजन है और कोरियोग्राफर आर डी रामदेवन है. स्क्रीनप्ले धीरज और प्रकाश जैश ने लिखा है. फिल्म के डायलॉग अभिषेक चौहान ने लिखा है.

इस चैनल पर रिलीज हुआ सॉन्ग

‘कहेलु आटा गील करे के ‘जीएमजे – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन – भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया है. ‘जीएमजे – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन – भोजपुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, अब मच चुकल बा रोमांस के धमाका! खेसारी लाल यादव आ स्वेता सेन के जबरदस्त केमिस्ट्री लेके आ गइल बा “कहेलू आटा गील करे के. ”अब रिलीज हो गइल बा!

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav New Song Ae Raja Dhailae Rah: खेसारी लाल का नया गाना ‘ए राजा धईले रहs’ हुआ रिलीज, पूल में एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे एक्टर

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel