Kajal Raghwani Net Worth: भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाओं और बेबाक अंदाज से पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के भी होश उड़ाने वाली एक्ट्रेस काजल राघवानी इंडस्ट्री (Bhojpuri) का एक जाना-माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती, बोल्ड लुक्स और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. वह अपनी फिल्मों, गानों या फिर विवादों की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी उनकी 5.5 मिलियन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में आइए भोजपुरी सिनेमा में भूचाल लाने वालीं काजल राघवानी की नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
ग्लैमर से इंडस्ट्री पर चलाया जादू
काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री में पिछले 15 साल से एक्टिव हैं. उन्होंने साल 2011 में भोजपुरी फिल्म ‘सुगना’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह पटना से पाकिस्तान, देवरा भईल दीवाना, संघर्ष, बालम जी लव यू, आशिक आवारा, मैं सेहरा बांध के आऊंगा, मेहंदी लगा के रखना जैसी फिल्मों में नजर आईं. कुछ सालों में ही उन्होंने अपने ग्लैमर और उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर नाम और शौहरत हासिल की. आज के समय में शायद ही कोई भोजपुरी सिनेमा लवर एक्ट्रेस से वाकिफ नहीं होगा.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
काजल राघवानी नेट वर्थ
काजल राघवानी की नेट वर्थ पर ध्यान दें तो एक्ट्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. वह अपनी फिल्मों के अलावा म्यूजिक वीडियोज,और एड्स से तगड़ी कमाई करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने इन 15 सालों में 16 करोड़ स ज्यादा की संपत्ति खड़ी की है.
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव से हुआ विवाद
काजल राघवानी फिल्मों के अलावा विवादों को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. उन्होंने भोजपुरी के दो दिग्गज सुपरस्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे. पवन सिंह को लेकर एक यूट्यूब चैनल में उन्होंने खुलासा किया था कि एक गाने की शूटिंग के दौरान पावर स्टार ने उनपर जबरदस्ती किस करने का दवाब डाला था और जब एक्ट्रेस ने मना किया तब वह बीच शूटिंग से चले गए थे. हालांकि, बाद में डायरेक्टर के समझाने पर उन्होंने पवन सिंह की शर्त मान ली और शूटिंग को पूरा किया था.
शादीशुदा खेसारी लाल से चला सालों अफेयर
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के अफेयर के चर्चे तो जग जाहिर हैं. दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया था. उस वक्त खेसारी पहले से ही शादीशुदा थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने आने ब्रेकअप के बारे खुलासा करते हुआ कहा था कि वह अपने रिश्ते में लॉयल थीं, लेकिन खेसारी लाल यादव ने उन्हें शादी का झूठा वादा करके फंसाया था और रिलेशनशिप के दौरान भी उनका कई लड़कियों के साथ संबंध था.