7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Special New Magahi Song: माघी होली से पहले आशिष यादव का “तोर घर सोहर ना होलो” गाना रिलीज, इंटरनेट पर मचाया धमाल

Holi Special New Magahi Song: मगही-भोजपुरी सिंगर आशिष यादव का नया होली सोहर गाना “तोर घर सोहर ना होलो” रिलीज होते ही वायरल हो गया है. गाने का देसी अंदाज और शानदार म्यूजिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. पढ़ें पूरी खबर…

Holi Special New Magahi Song: होली की आहट के साथ ही मगही और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर रंगीन माहौल बन गया है. इस बार होली के रंग घोलने आए हैं पॉपुलर सिंगर आशिष यादव, जिनका नया होली सोहर गाना “तोर घर सोहर ना होलो” हाल ही में रिलीज किया गया है. 13 जनवरी 2026 को शंबू एंटरटेनमेंट के बैनर तले आए इस गाने को 2026 के माघी होली सीजन का पहला बड़ा वीडियो सॉन्ग माना जा रहा है. रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है.

गाने की टीम इस तरह है

इस गाने में आशिष यादव की देसी, सोंधी और मिठास भरी आवाज सुनते ही होली का माहौल बन जाता है. वहीं, वीडियो में क्यूट तान्या की मौजूदगी गाने को और भी आकर्षक बना देती है. गाने के बोल चिंटू राजा ने लिखे हैं, जो आम गांव-देहात की होली को बखूबी दर्शाते हैं. म्यूजिक पप्पू भाई का है, जो ढोल, मंजीरा और देसी तानों के साथ सीधे दिल में उतर जाता है.

आशिष पार्क ने गाने को किया है डायरेक्ट

अगर वीडियो की बात करें तो इसका निर्देशन आशिष पार्क ने किया है. एडिटिंग और कलर का जिम्मा विक्की एस राज ने संभाला है. कैमरे के पीछे रंजीत के सिंह और विकास कुमार की मेहनत दिखती है. डांस स्टेप्स विक्की डीएस ने तैयार किए हैं, जबकि डीआई का काम रोहित सिंह ने किया है. गाने के निर्माता शंभू कुमार हैं और प्रोजेक्ट हेड अनोखा जी. मैनेजमेंट की जिम्मेदारी गुद्दू कुमार यादव (दुमरी जंक्शन) ने निभाई है. डिजिटल टीम में अतिश कुमार यादव, अजय शर्मा और डिजिटल पार्टनर सॉम्प्लेक्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Pramod Premi New Bhojpuri Song: 2.5 मिलियन पार हुआ प्रमोद प्रेमी का ‘राजा सूत गइला’ गाना, इंटरनेट पर मचा तहलका

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel