Holi Special New Magahi Song: होली की आहट के साथ ही मगही और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर रंगीन माहौल बन गया है. इस बार होली के रंग घोलने आए हैं पॉपुलर सिंगर आशिष यादव, जिनका नया होली सोहर गाना “तोर घर सोहर ना होलो” हाल ही में रिलीज किया गया है. 13 जनवरी 2026 को शंबू एंटरटेनमेंट के बैनर तले आए इस गाने को 2026 के माघी होली सीजन का पहला बड़ा वीडियो सॉन्ग माना जा रहा है. रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है.
गाने की टीम इस तरह है
इस गाने में आशिष यादव की देसी, सोंधी और मिठास भरी आवाज सुनते ही होली का माहौल बन जाता है. वहीं, वीडियो में क्यूट तान्या की मौजूदगी गाने को और भी आकर्षक बना देती है. गाने के बोल चिंटू राजा ने लिखे हैं, जो आम गांव-देहात की होली को बखूबी दर्शाते हैं. म्यूजिक पप्पू भाई का है, जो ढोल, मंजीरा और देसी तानों के साथ सीधे दिल में उतर जाता है.
आशिष पार्क ने गाने को किया है डायरेक्ट
अगर वीडियो की बात करें तो इसका निर्देशन आशिष पार्क ने किया है. एडिटिंग और कलर का जिम्मा विक्की एस राज ने संभाला है. कैमरे के पीछे रंजीत के सिंह और विकास कुमार की मेहनत दिखती है. डांस स्टेप्स विक्की डीएस ने तैयार किए हैं, जबकि डीआई का काम रोहित सिंह ने किया है. गाने के निर्माता शंभू कुमार हैं और प्रोजेक्ट हेड अनोखा जी. मैनेजमेंट की जिम्मेदारी गुद्दू कुमार यादव (दुमरी जंक्शन) ने निभाई है. डिजिटल टीम में अतिश कुमार यादव, अजय शर्मा और डिजिटल पार्टनर सॉम्प्लेक्स नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Pramod Premi New Bhojpuri Song: 2.5 मिलियन पार हुआ प्रमोद प्रेमी का ‘राजा सूत गइला’ गाना, इंटरनेट पर मचा तहलका

