Goldi Yadav New Bhojpuri Song: इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में गानों का अलग ही माहौल चल रहा है. प्रतिदिन नए गाने रिलीज हो रहे हैं. बीते दिन भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का बर्थडे था, उस मौके पर भी कई गाने रिलीज हुए. गोल्डी यादव ने भी अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. उन्होंने बीते दिन सांवर सुरतिया नाम का एक शानदार भोजपुरी गाना फैंस के नाम किया. इस सॉन्ग को राम स्वरूप फैजाबादी और गोल्डी यादव ने आवाज दिया है. गाने में गोल्डी यादव खुद नजर आ रहे हैं. 5 जनवरी 2026 को यह गाना वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. यह गाना लोक-स्टाइल मेलोडी, देहाती रोमांस और पारंपरिक भोजपुरी बोलों के कारण तेजी से दर्शकों के बीच चर्चा में आ रहा है.
ये रहा पूरा गाना
गाने के बारे में…
गाने के बारे में चर्चा करें तो पूरे वीडियो में गांव की पृष्ठभूमि, पारंपरिक पहनावा और सिंपल लेकिन दिल छूने वाली केमिस्ट्री दिखाई गई है. राम स्वरूप फ़ैज़ाबादी अयोध्या जिले के जाने-माने लोक कलाकार हैं और स्थानीय स्तर पर जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ पहले से ही बनी हुई है, जिसकी वजह से उनका नया गाना “सांवर सुरतिया” रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा और फैंस इसपर रील्स भी बना रहे हैं.
विजय चौहान ने पवन सिंह को दिया स्पेशल गिफ्ट
दूसरी तरफ 5 जनवरी को पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर इंडस्ट्री के कई कलाकार ने उन्हें बधाई दी. सिंगर विजय चौहान ने भी अलग अंदाज में पावरस्टार को बधाई दी. विजय ने पवन सिंह को बधाई देते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर बघवा के बर्थडे नाम से एक गाना रिलीज किया. इस गाने को खुद विजय चौहान और शिल्पी राज ने आवाज दिया है. बीते दिन रिलीज हुए इस गाने को 3 लाख से अधिक व्यूज (खबर लिखे जाने तक) मिल चुके हैं. पूरे गाने में विजय चौहान और शिल्पी दिखाई देती हैं. बिच बिच में पवन सिंह के कुछ क्लिप्स लगाए गए हैं. पवन सिंह को दमदार स्टाईल में दिखाया गया है.

