22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : जारी हुआ ‘मेरे सजना का अंगना’ का फर्स्ट लुक, दिखेगा एक स्त्री का संघर्ष

फिल्म ’मेरे सजना का अंगना’ एक आम शादीशुदा स्त्री के संघर्ष की कहानी को बखूबी प्रस्तुत करती है. कहानी इतनी खूबसूरत है कि हर स्त्री इसमें अपने हिस्से के संघर्ष को तलाश सकती है.

Bhojpuri Film : चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर भोजपुरी सिनेमा ‘मेरे सजना का अंगना’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. इसमें भोजपुरी की लोकप्रिय अदाकारा अंजना सिंह एक छोटी बच्ची के साथ दिख रही हैं, जो काफी भावुक कर देने वाला है.इस अवसर पर निर्देशक सचिन यादव ने बताया कि यह फिल्म एक आम शादीशुदा स्त्री के संघर्ष की कहानी को बखूबी प्रस्तुत करती है. कहानी इतनी खूबसूरत है कि हर स्त्री इसमें अपने हिस्से के संघर्ष को तलाश सकती है. मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस अंजना सिंह ने बेहतरीन काम किया है.

भोजपुरी सिनेमा की प्रतिष्ठा को बढ़ायेगी यह फिल्म

फिल्म को लेकर निर्देशक सचिन यादव आगे बताते हैं कि पूरी टीम ने जबरदस्त मेहनत की है. तमाम तकनीशियन व कलाकारों का सहयोग रहा, जो इतनी अच्छी फिल्म हम बना सकें. साथ ही निर्माता तपस्या तिवारी और राज शर्मा के मार्गदर्शन के बगैर यह काम अधूरा था. मुझे पूरा यकीन है कि ऐसी फिल्में ही भोजपुरी सिनेमा की प्रतिष्ठा को बढ़ायेगी और हम बॉलीवुड सिनेमा के समकक्ष खड़े होंगे. फिल्म की कहानी इतनी अच्छी है कि दर्शक इसे बार-बार देखना चाहेंगे.

Also Read : Bhojpuri Film : आ रही है नयी भोजपुरी फिल्म ‘जय संतोषी मां’, टाइटल रोल में दिखेंगी स्मृति सिन्हा

बॉलीवुड गायक उदित नारायण ने गाया है गाना

पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, बेहतरीन कहानी का श्रेय स्क्रिप्ट राइटर शशि पांडे को जाता है, जिन्होंने इतना बढ़िया प्लॉट तैयार किया है. इसमें संगीत का जादू साजन मिश्रा ने बिखेरा है. सबसे खास है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण, पामेला जैन, प्रियंका सिंह ने भी गाने गाये हैं. इसके गीतकार शेखर मधुर हैं. वहीं अन्य मुख्य कलाकारों में राजेंद्र राज शर्मा, श्रृष्टि पाठक, विनीत विशाल, रोहित सिंह, परी सिंघानिया, रूपेश मिश्रा, अमित मिश्रा, अनिता भगत और अशोक नजर आयेंगे.

पारिवारिक जीवन में भी भूचाल झेल चुकी हैं अंजना

बता दें कि एक्ट्रेस अंजना सिंह ने बेहद कम समय में भोजपुरी सिनेमा में अपनी मजबूत पहचान बनायी है. साल 2012 में फिल्म ‘फौलाद’ से डेब्यू करने के बाद वह खेसारी, पवन सिंह से लेकर रवि किशन संग कई फिल्में कर चुकी हैं. मगर पारिवारिक जीवन के मोर्चे पर उन्हें भी काफी कुछ झेलना पड़ा है. उनके पारिवारिक जीवन में भूचाल तब आया जब मालूम हुआ कि पति यश कुमार मिश्रा किसी और लड़की के संग डेट कर रहे हैं. आखिर में साल 2018 में उन्होंने तलाक लेकर इस रिश्ते को तोड़ देना ही मुनासिब समझा. फिलहाल वे अपनी बेटी अदिति के साथ सिंगल मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. आये दिन वह इंस्टाग्राम पर अपनी नयी-नयी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. उनके फैंस भी उन पर खूब प्यार बरसाते हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : यश कुमार ने शुरू की फैमिली मूवी ‘दामाद जी किराये पर हैं 2’ की शूटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें