ePaper

Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के पत्नी को बहन बनाने वाले बयान पर आगबबूला हुई रानी चटर्जी, पवन सिंह ने भी जमकर साधा निशाना

8 Nov, 2025 2:13 pm
विज्ञापन
Bhojpuri

खेसारी लाल के पत्नी को बहन कहने पर पवन सिंह और रानी चटर्जी ने साधा निशाना

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों खेसारी लाल यादव के एक बयान ने तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने अपनी पत्नी को ‘बहन’ बताकर ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. वहीं रानी चटर्जी और पवन सिंह ने भी इस पर तगड़ा तंज कसा.

विज्ञापन

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में इस वक्त खूब हंगामा मचा हुआ है. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने एक ऐसा बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर मीम्स की तरह खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस बयान में अपनी पत्नी को बहन बुलाया और कहा, “मैं घर पर अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन जब बाहर निकलता हूं तो उसका भाई बन जाता हूं, ताकि बहन की सुरक्षा कर सकूं.” जैसे ही यह बयान सामने आया भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और सुपरस्टार पवन सिंह ने उन पर तंज कसा. 

रानी चटर्जी ने खेसारी पर कसा तंज

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच खेसारी का यह बयान राजनीतिक गलियारे से लेकर मनोरंजन जगत तक चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है. इस बयान के बाद हर तरफ उनकी खिल्ली उड़ने लगी. लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि आखिर कोई अपनी पत्नी को ‘बहन’ कैसे कह सकता है. इस पर रानी चटर्जी ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए खेसारी पर सीधा निशाना साधा. रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खेसारी के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मतलब पति बनकर सुरक्षा नहीं कर सकते? क्या बकवास है ये! हे भगवान, ये सब क्या सुनना पड़ रहा है. कोई इनको सलाह दे दे कि इंटरव्यू में क्या बोलना चाहिए. ये हमेशा विक्टिम कार्ड प्ले करते हैं.”

Bhojpuri
रानी चटर्जी ने खेसारी लाल यादव पर कसा तंज

पवन सिंह ने खेसारी पर साधा निशाना

रानी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बात को लेकर भी बहस छिड़ गई. कई लोग उनके समर्थन में आए, तो कुछ ने कहा कि उन्होंने खेसारी की बात को गलत तरीके से लिया. वहीं, पावर स्टार पवन सिंह ने भी खेसारी के इस बयान पर चुटकी ली. मीडिया से बात करते हुए पवन ने कहा, “मैं कुछ बोलना नहीं चाहता, लेकिन आप लोग माइक लगा देते हैं तो कहना पड़ता है. खेसारी लाल यादव कब क्या बोल दें, इसकी कोई गारंटी नहीं है. आज वो बीवी को बहन बना रहे हैं, कल कौन जाने बहन को क्या बना दें.” पवन सिंह के इस तंज ने सोशल मीडिया पर आग में घी डालने का काम किया. फैंस ने पवन की इस बात पर खूब रिएक्शन दिए और मीम्स शेयर किए.

खेसारी ने पवन सिंह को लेकर कही थी ये बात

बता दें कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग जारी है. खेसारी ने कुछ दिन पहले भी पवन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था, “पवन भैया कहते हैं कि खेसारी एक पानी पर नहीं रहता है. हां, मैं एक पानी पर नहीं रहता, लेकिन एक बीवी पर रहता हूं. मैं दिनेश और पवन भैया की वजह से आज यहां हूं, लेकिन मैं किसी का गुलाम नहीं हूं.” इस बयान के जवाब में पवन सिंह ने कहा, “मैं उनकी पर्सनल लाइफ जानता हूं. अगर मैं बोल दूं कि उन्होंने स्टार बनाने के नाम पर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है, तो क्या होगा? फिलहाल मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.”

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रानी चटर्जी के नए वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, कुमार सानू के इस गाने पर जमकर किया डांस, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की निरहुआ ने की जमकर तारीफ, कहा- ‘दिल के बहुत साफ इंसान हैं’

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें