भोजपुरी फिल्म के सितारों से भरे फ़िल्म “गुम है किसी के प्यार में “ के निर्देशक संदीप मिश्रा ने बताया कि फिल्म जगत के इतिहास में यह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी. दर्शकों को भी यह फिल्म खूब पसंद आयेगी.लक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक एवं दर्शकों में रोमांच पैदा करनेवाली है.

साउथ की फिल्मों में काम कर चुके हैं पृथ्वी तिवारी
साउथ की लगभग 10 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पृथ्वी तिवारी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं,संचिता बनर्जी, संजुक्ता राय,मनोज सिंह टाइगर, साहब लाल धारी, प्रमोद पांडे, चेतन सिंह, अंशु तिवारी, रमेश यादव, मनमोहन मिश्रा व अंशु तिवारी प्रमुख भूमिका में हैं.
इस फिल्म में कथा संदीप मिश्रा, पटकथा और संवाद संजय तिवारी और चंदन सिंह, निर्देशक संदीप मिश्रा, छायांकन कृष्णा पांडे, अशोक लाल यादव, गीतकार प्रमोद पांडे, रवि राज दीपू , संगीतकार मधुकर आनंद, प्रचारक संजय भूषण पटियाला , सह निर्देशक संजय तिवारी, विशाल शर्मा व करिश्मा यादव हैं. फिल्म का संगीत सुप्रसिद्ध संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है. फिल्म की शूटिंग कुशीनगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही है.
ये भी पढ़ें.. Bhagalpur News: मानसून से पहले वज्रपात का कहर, जानें क्या है कारण