20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ankush Raja New Bhojpuri Song: नया भोजपुरी गाना ‘मुनवा के पापा’ रिलीज, गौरी सुब्बा-अंकुश राजा की ऑन स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

Ankush Raja New Bhojpuri Song Munawa Ke Papa: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना 'मुनवा के पापा'रिलीज के साथ चर्चा में आ गया. सॉन्ग में अंकुश की केमिस्ट्री गौरी सुब्बा के साथ देखने लायक है. गाने का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

Ankush Raja New Bhojpuri Song Munawa Ke Papa: भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार अंकुश राजा का नया गाना ‘मुनवा के पापा’ आज रिलीज हो गया है. सॉन्ग ने रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. गान में अंकुश के साथ एक्ट्रेस गौरी सुब्बा नजर आ रही हैं और उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. आइए वीडियो को यहां देखिए.

अंकुश राजा का सॉन्ग ‘मुनवा के पापा’ का वीडियो

पति के साथ शहर जाना चाहती है गौरी सुब्बा

‘मुनवा के पापा’ सॉन्ग में गौरी सुब्बा अपने ऑन स्क्रीन पति से फोन पर पूछ रही कि वह जो शहर गए है तो अब वापस कब आएगा और उनके लिए कौन सा गिफ्ट लेकर आएंगे. गौरी अपने पति से कहती है वह उन्हें बेवकूफ ना बनाए और जल्दी आ जाए. गौरी अपने दिल की बात कहती है कि वह शहर से आए और उसे अपने साथ ले जाकर उसे शहर दिखाए.

सॉन्ग किस चैनल पर हुआ रिलीज?

  • चैनल- Tak Tak Music, Ankush Raja Official
  • एल्बम- ‘मुनवा के पापा’
  • सिंगर- अंकुश राजा और सृष्टि भारती
  • लिरिक्स- गौतम राय (काला नाग)
  • म्यूजिक- विक्की वोक्स
  • वीडियो डायरेक्टर- गोल्डी जायसवाल
  • कोरियोग्राफर- सनी सोनकर
  • डीओपी- राजन वर्मा
  • डीआई- रोहित सिंह
  • मैनेजर- नितेश यादव (नेता जी)

यूजर्स सॉन्ग पर कर रहे कमेंट

एक मीडिया यूजर ने लिखा, जो भी कहो अंकुश राजा भैया का गाना आता है तो आग लगा देता है. एक यूजर ने लिखा, 100 मिलियन पक्का. एक यूजर ने लिखा, सुपर से ऊपर अंकुश राजा भैया. एक यूजर ने लिखा, अंकुश भैया न्यू ईयर का सॉन्ग लेकर आए. एक यूजर ने लिखा, गरदा गाना. एक यूजर ने लिखा, जबरदस्त सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, जियो भाई. एक यूजर ने लिखा, गौरी सुब्बा मैम आप बहुत क्यूट है. एक यूजर ने लिखा, वाह कमाल का गाना है. एक यूजर ने लिखा, वेरी नाइस सॉन्ग.

यह भी पढ़ेंAnkush Raja New Bhojpuri Song: बॉयफ्रेंड से दूर होने पर फूट-फूट कर रोई काजल त्रिपाठी, अंकुश राजा का नया इमोशनल गाना ‘लोरवा जनी गिरईहS’ सुन आ जाएंगे आंसू

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel