Ankush Raja Bhojpuri Song Sadiya Kariya: भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर और एक्टर अंकुश राजा का एक साल पुराना गाना ‘सड़िया करिया’ एक बार फिर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को अंकुश राजा के साथ करिश्मा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके म्यूजिक वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस अनिशा पांडे नजर आ रही हैं. अब आखिर इस गाने में ऐसी क्या खासियत है जो यह एक बार फिर वायरल हो रहा है, आइए जानते हैं.
अनिशा पांडे का सादा लेकिन दिलकश लुक
गाने के वीडियो में अनिशा पांडे को कभी गुलाबी तो कभी नीली सीधे पल्ले की साड़ी में देखा जा सकता है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कहानी के मुताबिक, अंकुश राजा उनके लिए साज-श्रृंगार का सामान लेकर आते हैं, लेकिन करिश्मा कक्कड़ की आवाज में अनिशा नाराजगी जताते हुए कहती हैं कि सब कुछ आ गया, लेकिन काली साड़ी नहीं. उनका कहना होता है कि काली साड़ी उनकी कमर की शोभा और बढ़ा देगी.
सादगी, बीट्स और म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
यह गाना अपनी सादगी के साथ-साथ जबरदस्त बीट्स और म्यूजिक की वजह से भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि रिलीज के एक साल बाद भी यह गाना दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.
खबर लिखे जाने तक इस गाने को 27.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे 7.56 लाख (756K) से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
कमेंट सेक्शन में फैंस ने लुटाया प्यार
गाने को लेकर यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में भी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “एकदम साफ-सुथरा सॉन्ग है, मन करता है कि इसी गाने पर वीडियो बना-बना कर अपना यूट्यूब भर दें.” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “इसको बोलते हैं भोजपुरी का सबसे अच्छा गाना.”
इसके अलावा कई फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए भी गाने की तारीफ की है.

