Allegation On Khesari Lal Yadav: भोजपुरी गानों को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है. आए दिन कभी गानों के बोल तो कभी उनके वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन जाते हैं. खासतौर पर जब बात हिट गानों की हो, तो उनकी चर्चा सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहती. ऐसा ही एक मामला खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने ‘पलंग सागवान के’ से जुड़ा रहा है, जो एक समय पर जबरदस्त ट्रेंड में था.
हिमांशु ने गाने पर खड़े किये सवाल
इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी नजर आई थी और गाना यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ व्यूज बटोर चुका है. लेकिन अब इसी गाने को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. राजस्थानी एक्टर हिमांशु सिंह राजावत ने इस गाने पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, हिमांशु की आने वाली फिल्म का नाम ‘सागवान’ है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हिमांशु सिंह का कहना है कि ‘पलंग सागवान के’ जैसे गानों की वजह से ‘सागवान’ शब्द को लोग अश्लील संदर्भ से जोड़ने लगे हैं, जबकि सागवान एक कीमती और बेहद मजबूत लकड़ी है, जिसका अपना अलग महत्व है. उनका मानना है कि एक शब्द की पहचान को सिर्फ गानों तक सीमित कर देना सही नहीं है.
इस भोजपुरी गाने पर है विवाद
रियल लाइफ पुलिस ऑफिसर हैं हिमांशु
हिमांशु सिंह राजावत की फिल्म ‘सागवान’ एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसकी कहानी मेवाड़ के घने जंगलों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि हिमांशु रियल लाइफ में भी एक पुलिस ऑफिसर हैं और फिल्म में भी वह दमदार किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की कास्ट में हिमांशु के अलावा सयाजी शिंदे, एहसान खान, मिलिंद गुणाजी और रश्मि मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकार शामिल हैं. इतना ही नहीं, हिमांशु ने इस फिल्म की कहानी और डायलॉग खुद लिखे हैं और निर्देशन की कमान भी उन्हीं के हाथ में है.
हिमांशु के फिल्म ‘सागवान’ का ट्रेलर
यह भी पढ़ें: Kartik Aryan Alleged GF: कार्तिक आर्यन ‘मिस्ट्री गर्ल’ को कर रहे हैं डेट? सच आया सामने

